Prabhsimran Singh All Time IPL Playing 11: इन दिनों एशिया कप 2025 की धूम है. ये टूर्नामेंट 9 सितंबर से शुरू होने जा रहा है. इस बीच प्रभसिमरन सिंह ने अपनी ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग 11 का ऐलान किया है.

Prabhsimran Singh All Time IPL Playing 11: आईपीएल ने कई खिलाड़ियों को पहचान दी है. इनमें दाएं हाथ के तूफानी विकेटकीपर बैटर प्रभसिमरन सिंह भी शामिल हैं. पिछले 6 साल में आईपीएल में अपने दमदार खेल से पहचान बना चुके इस युवा बल्लेबाज का पिछले सीजन बहुत बढ़िया गया था. आईपीएल 2025 के  12 मैचों में उन्होंने 487 रन किए थे. अब ये खिलाड़ी अपनी ऑलटाइम आईपीएल प्लेइंग इलेवन को लेकर सुर्खियों में आया है. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग 11 चुनी है, जिसमें टी20 के सितारों को शामिल किया है.

इस टीम में रोहित शर्मा को जगह नहीं मिली है, जिन्होंने मुंबई इंडियंस को अपनी कप्तानी में 5 खिताब दिलाए हैं. उनके नाम आईपीएल में 7046 रन दर्ज हैं, वो विराट कोहली के 8661 रनों के बाद दूसरे टॉप रन स्कोरर हैं.

ओपनर किसे बनाया? (Prabhsimran Singh All Time IPL Playing 11)

प्रभसिमरन सिंह ने अपनी ऑल टाइम बेस्ट 11 में ओपनिंग की जिम्मेदारी क्रिस गेल और वीरेंद्र सहवाग जैसे दो धाकड़ खिलाड़ियों को दी है. जहां गेल अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और लंबे छक्कों के लिए जाने जाते हैं, वहीं सहवाग अपनी आक्रामक और निडर शैली से गेंदबाजों पर हावी रहते हैं. ये दोनों पंजाब किंग्स के लिए भी खेल चुके हैं.

प्रभसिमरन ने आईपीएल से सबसे सफल बैटर विराट कोहली को नंबर 3 पर खा है, जिनके नाम इस लीग में सबसे ज्यादा रन हैं. उनके साथ सूर्यकुमार यादव को जगह मिली है, जो अपने 360-डिग्री शॉट्स और तेजी से रन बनाने की क्षमता के लिए मशहूर हैं. नंबर 5 पर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को जगह दी है, नंबर 6 पर विकेटकीपर के लिए एमएस धोनी को रखा है, जो कप्तान भी हैं. नंबर 7 पर  कीरोन पोलार्ड हैं, जिन्हें टी20 का दिग्गज कहा जाता है. उनके पास बहुत ज्यादा अनुभव है.

गेंदबाजी डिपार्टमेंट में प्रभसिमरन ने अनुभव और वैरायटी को प्राथमिकता दी है. तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा का नाम लिया गया है. दोनों ही खिलाड़ी डेथ ओवर स्पेशलिस्ट माने जाते हैं. स्पिन के लिए युजवेंद्र चहल को शामिल किया गया है, जो अपनी चालाक गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशान करते हैं.

कौन हैं प्रभसिमरन सिंह?

दाएं हाथ के तूफानी विकेटकीपर बैटर प्रभसिमरन सिंह पंजाब के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. आईपीएल में भी वो पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं. इस खिलाड़ी को पंजाब ने 2019 में अपने साथ जोड़ा था. तब से लेकर अब तक यानी 6 साल से वो इसी टीम का हिस्सा हैं. प्रभसिमरन सिंह पिछले 2 सीजन से बढ़िया खेले हैं. यही वजह है कि पिछले सीजन उन्हें पंजाब किंग्स ने 4 करोड़ में रिटेन किया था.

प्रभसिमरन सिंह का आईपीएल करियर कैसा रहा है?

इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2025 के सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए 12 मैचों में 487 रन बनाए थे, जिसमें 5 अर्धशतक शामिल हैं. वो अपनी आक्रामक और विस्फोटक शैली के लिए जाने जाते हैं. अब तक उन्होंने 51 मैचों में 7 अर्धशतक और 1 शतक जमाया है. उनके नाम 51 मैचों में 1305 रन दर्ज हैं. खास बात ये है कि उनका स्ट्राइक रेट 151.93 का है.

प्रभसिमरन सिंह ने चुनी अपनी All Time IPL Playing 11

क्रिस गेल, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), कीरोन पोलार्ड, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और लसिथ मलिंगा.