RRR फिल्म का गाना नाटू नाटू का क्रेज कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. ऑस्कर अवार्ड (oscar award) के बाद इस गाने में हर दिन कोई न कोई सेलिब्रिटी रील या शॉर्ट बना कर इसे और भी ज्यादा फेमस कर देते हैं. सोशल मीडिया (social media) में ऐसा ही वीडियो देखने में आया है. जिसमें कोई और नहीं बल्कि दिग्गज डांसर प्रभु देवा (prabhu deva) हुक स्टेप्स करते नजर आए हैं.
वीडियो में प्रभु देवा (prabhu deva) एक ग्रुप के साथ परफॉर्म किए हैं. प्रभु ने ऑस्कर विनिंग सॉन्ग नाटू-नाटू को अपनी ओर से ट्रिब्यूट किया है. दिलचस्प बात ये है कि आरआरआर (RRR) के ब्लॉकबस्टर गाने नाटू-नाटू (natu natu song) पर प्रभुदेवा का ये डांस देखने के बाद लोग इस पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. जिसकी वजह से कुछ ही वक्त में इस गाने को ट्विटर पर अब तक 2.5 मिलियन से अधिक लोगों ने देखा है. वीडियो में एक डांस एकेडमी नजर आई है जो प्रभुदेवा की है. इसमें एक या दो नहीं बल्कि 100 से ज्यादा लोग डांस करते नजर आ रहे हैं. सभी ने नाटू का हुक स्टेप किया है जो बेहद जानदार नजर आया है.
प्रभु देवा ने अपने ट्विटर (twitter) हैंडल पैर वीडियो शेयर कर अपनी पूरी टीम को गाने में शामिल कर लिया है. ये डांस इतना परफेक्ट था कि लोगों की नजरें इस गाने पर टिक गईं. इसके बाद ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया की दुनिया में वायरल होने लगा है. साउथ सिनेमा के मशहूर कोरियोग्राफर, एक्टर, डायरेक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर प्रभुदेवा इस वीडियो में नाटू-नाटू के हुक स्टेप को किसी परफेक्शनिस्ट की तरह कॉपी करते दिखे हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक