नई दिल्ली। केंद्रीय कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने भारतीय राजस्व सेवा (आय कर) में 88 अफसरों को प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त के पद पर पदोन्नति को हरी झंडी दे दी है. इनमें रायपुर कमिश्नरी के आयुक्त प्रदीप एस हेड़ाऊ को शामिल हैं. इससे पहले 10 जनवरी को जारी एक अन्य आदेश में रायपुर में पदस्थ राम तिवारी आयुक्त के पद पर पदोन्नत किए गए थे.