अनुराग शर्मा, सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर के प्रसिद्ध कुबेरेश्वर धाम के पास बनी होटल में एक कपल के निजी पलों का वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले में कथावाचक प्रदीप मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया हैं। उन्होंने जब भी धाम आए तो होटल में नहीं बल्कि धाम पर रुके, यहां सब कुछ फ्री है।
कुबेरेश्वर धाम के पंडित प्रदीप मिश्रा छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में कथा कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने सीहोर के होटल में कपल के वायरल वीडियो पर बयान दिया। उन्होंने कुबेरेश्वर धाम आने वाले भक्तों से अनुरोध किया कि आप किसी होटल में न जाए। बाबा कांबेश्वर भंडारी का द्वार खुला है। यहां पार्किंग फ्री मिलेगी, सोने के लिए जगह मिलेगी, ओढ़ने बिछाने के लिए रजाई और कंबल मिलेगा। खाना-पानी सब फ्री मिलेगा। अब जब भी आये तो होटल में न रुककर धाम पर ही रुके। जिस तरह बहने अपने मम्मी-पापा के पास मायके जाती हैं, वैसे ही सिर्फ धाम में आए।
ये भी पढ़ें: आर्मी जवान की पत्नी से छेड़छाड़-उत्पीड़न मामले ने पकड़ा तूल: शिकायत के बाद भी ठोस कार्रवाई नहीं, थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप
गौरतलब है कि बीते दिनों कुबेरेश्वर धाम मार्ग स्थित एक होटल में राजस्थान से आए कपल के निजी पलों का वीडियो वायरल हुआ था। बताया गया कि यह वीडियो किसी और ने नहीं बल्कि होटल के कर्मचारियों ने ही बनाया था और सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इस मामले में पुलिस ने संज्ञान लिया और चार आरोपियों को धर दबोचा। साथ ही निजता हनन करने के प्रयास में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की।
ये भी पढ़ें: स्कूल में किसी और से चल रहा था चक्कर… शक में पति ने ले ली पत्नी की जान, मां को बिस्तर पर खून से लथपथ देख बिलखने लगे बच्चे
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



