रायपुर। बूथ, सेक्टर, जोन और ब्लाक स्तर पर कांग्रेस वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी सौंप दी है। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पी.एल. पुनिया के निर्देश पर पार्टी के 23 नेताओं को प्रदेश में जिलेवार जिम्मेदारी दी गयी है। ये प्रभारी प्रभार जिलों में जाकर बूथ कमेटियां, जोन, सेक्टर निर्माण के कार्यों के निरीक्षण और मार्गदर्शन का कार्य करेंगे।
वरिष्ठ नेताओं को जिलों की प्रभार सूची :-
कांग्रेस विधायक दल के नेता टी.एस. सिंहदेव-सरगुजा एवं सूरजपुर, सांसद ताम्रध्वज साहू-बालोद एवं बेमेतरा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. चरणदास महंत-कोरिया एवं कोरबा, सांसद छाया वर्मा-जांजगीर, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष धनेन्द्र साहू-धमतरी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष रविन्द्र चौबे-राजनांदगांव एवं कवर्धा, वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा-बलौदाबाजार, पूर्व मंत्री मो. अकबर-दुर्ग, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. शिवकुमार डहरिया-महासमुंद, कार्यकारी अध्यक्ष रामदयाल उईके-बिलासपुर, पूर्व सांसद पुष्पा देवी सिंह-जशपुर, विशेष आमंत्रित सदस्य, प्रदेश कांग्रेस कमेटी राजेन्द्र तिवारी-गरियाबंद, पूर्व सांसद करूणा शुक्ला-रायपुर शहर, पूर्व सांसद पी.आर.खुंटे-रायपुर ग्रामीण, पूर्व मंत्री बदरूद्दीन कुरैशी-कांकेर, पूर्व मंत्री प्रेमसाय सिंह-बलरामपुर, पूर्व विधायक बैजनाथ चंद्राकर-मुंगेली, विधायक अमरजीत भगत-रायगढ़, विधायक मनोज मंडावी-नारायणपुर, कांग्रेस विधायक दल के उपनेता कवासी लखमा-सुकमा, बीजापुर एवं बस्तर, पीसीसी कार्य. सदस्य दीपक कर्मा-दंतेवाड़ा, पूर्व विधायक हरषद मेहता-कोण्डागांव, वरिष्ठ नेता शकील अहमद रिजवी-जगदलपुर शहर।