रायपुर। कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में लॉकडाउन के दौरान, गरीब और मजदूर वर्ग को परेशानी न उठानी पड़े, इसके लिए केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत एक लाख, सत्तर हजार करोड़ रूपये के राहत पैकेज की घोषणा की है ।

इस योजना के अंतर्गत चालीस करोड़ महिला जन-धन खाताधारकों को आगामी तीन महीने तक हर महीने पांच सौ रूपये मिलेंगे । यह कदम गरीब और जरूरतमंदों के लिए वरदान साबित हो रहा है।

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में सुपेला, भिलाई स्थित इलाहाबाद बैंक के सामने इन दिनों प्रधानमंत्री जनधन खाताधारी महिलाओं की कतार देखी जा सकती है। इन्हीं में से एक महिला खाताधारक मलिका खातून ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान उसका रोजगार प्रभावित हुआ है और इस समय उसे इन पैसों की सख्‍त जरूरत थी । मलिका खातून कहा कि इन पैसों से अपने परिवार की जिम्‍मेदारियां निभाने में आसानी होगी ।

इलाहाबाद बैंक की सुपेला शाखा, भिलाई, जिला दुर्ग की मुख्य प्रबंधक, नीरा शर्मा ने बताया कि उनकी शाखा में साढ़े तीन सौ से ज्‍यादा जनधन खाते हैं । बहुत से लोगों के लिए पांच सौ रूपये शायद बड़ी रकम न हो, लेकिन इन जरूरतमंद महिलाओं के लिए इस समय यह राशि एक बहुत बड़ी मदद साबित हो रही है।