रायपुर. किसानों को समृद्धि के लिए सरकार द्वारा अनेक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है. उन्नत खेती के लिए आधुनिक सुविधा के साथ अनेक योजनाएं है, जिसे किसान अपनी फसल का उचित मूल्य प्राप्त कर सकते हैं. लेकिन किसानों के रिटायर्ट होने पर उन्हें सरकारी कर्मचारियों की तरह पेंशन नहीं मिलती है.  इसे ही ध्यान में रखते हुए केंद्र की एक योजना जिसकी जानकारी कम ही किसानों को होती है, के बारे में हम बता रहे हैं.

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के पात्र कौन होंगे

इस योजना के लिए 18 से 40 वर्ष के बीच के उम्मीदवार आवेदन कर सकते है. इससे कम या ज्यादा पात्रता होने पर किसान इस योजना में आवेदन नहीं कर सकता. केंद्र सरकार द्वारा 2023 तक लक्ष्य रखा गया है की प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना में 5 करोड़ सीमान्त किसानो को योजना में जोड़ा जाये. लेकिन इस योजना में आवेदन करने के लिए भी कुछ शर्त रखी गयी है यदि कोई भी उम्मीदवार प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना में अपनी निश्चितता करता है यानि आवेदन करता है तो उसे हर महीने का प्रीमियम भरना होगा, इसके लिए आयु भी निश्चित की गयी है जो 18 वर्ष की आयु वाले किसान होंगे वे हर महीने 55 रुपए जमा करेंगे और जो 40 वर्ष वाले उम्मीदवार होंगे वे 200 रुपए का प्रीमियम भरेंगे. तभी 60 वर्ष की आयु के बाद उन्हें इस योजना में लाभ प्राप्त होगा.

योजना के लिए यह चाहिए दस्तावेज

आधार कार्ड, खाता खतौनी, आयु प्रमाण पत्र, उम्मीदवार किसान गरीब व् सीमान्त होने चाहिए. 2 हेक्टेयर से कम भूमि वाले किसान को ही इसके पात्र माना जायेगा. मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो, पहचान प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, बैंक खाते की पासबुक और आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक होना चाहिए.

योजना से मिलेगा क्या क्या लाभ

प्रधानमंत्री किसान योजना के अंतर्गत किसान को 60 वर्ष  पूरी होने के बाद हर महीने 3 हजार की राशि उनके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी.  इस योजना का लाभ पूरे देश के किसान उठा सकते है. यदि किसान इस पेंशन का लाभ ले रहा है और उसकी मृत्य हो जाती है तो इस अवस्था में उसकी पत्नी को माह में 1500 रुपए की पेंशन दी जाएगी. यानी पति की मृत्यु के बाद पत्नी को आर्थिक सहायता दी जाएगी. किसान आत्महत्या नहीं करेंगे जिससे की किसानों की मृत्यु में कमी आएगी.

योजना के लिए आवेदन कैसे करे ?

आप किस प्रकार जन सेवा केंद्र जाकर इस योजना में आवेदन कर सकते हैं. आप अपने साथ सभी दस्तावेज लेकर जाएँ. मासिक प्रीमियम का भुगतान करना होगा. उसके बाद किसान को अपने हस्ताक्षर करने होंगे और साइन की फोटो खींच कर उसे अपलोड कर देंगे. और आपका आवेदन पूरा हो जायेगा. आवेदन करने के बाद आप अपने फॉर्म का प्रिंट निकाल ले और भविष्य के लिए अपने पास सुरक्षित रख ले. जो किसान स्वयं ही पीएम किसान पेंशन योजना में आवेदन करना चाहते हैं. घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.