रायपुर. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दावा किया है कि छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य ओडिशा में जिस तरह से संगठन मजबूत हो रहा है, उससे साफ है कि आने वाले चुनाव में ओडिशा में बीजेपी की सरकार बनेगी.
रायपुर होते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कल ओडिशा रवाना हुए थे. आज ओडिशा से वापस रायपुर होते हुए मुम्बई के लिए रवाना हो गए.
ओडिशा में हुए कार्यक्रम की जानकारी मीडिया से साझा करते हुए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह दो दिनों के ओडिशा दौरे पर थे. ओडिशा के भवानीपट्टनम और बलांगीर जिले में उन्होंने जनसभा और युवासभा को संबोधित किया.
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि ओडिशा में राजनीतिक माहौल बदल रहा है. ओडिशा की जनता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी व्यवस्था के प्रति आकर्षण बढ़ रहा है.
प्रधान ने कहा कि ओडिशा में संगठनात्मक शक्ति को एक बड़ी राजनीतिक शक्ति में बदलने के लिए खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को प्रेरित करने के लिए बूथ स्तर तक दौरा किया. भवानीपट्टनम में रात बिताई. सामाजिक नेताओं से मुलाकात की. दलित के घर खाना खाया. प्रधान ने कहा कि ओडिशा की सरकार वहां रहने वाले लोगों को शुद्ध पानी भी नही दे पा रही. उन्होंने कहा कि जिस तरह से ओडिशा में बीजेपी का राजनीतिक कद तेजी से बढ़ रहा है. उससे साफ है कि आगामी चुनाव में ओडिशा में बीजेपी की सरकार बनेगी.
ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक पर निशाना साधते हुए धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि होर्डिंग से वोट नहीं मिलते. काम करना पड़ता है. लोगों का दिल जीतना पड़ता है.