Praful Patel On Sanjay Raut In Rajya Sabha: लोकसभा के बाद राज्य सभा में भी वक्फ संशोधन बिल में पास हो गया है। गुरुवार को लगभग 14 घंटे की मैराथन चर्चा के बाद देर रात 2.30 बजे राज्यसभा में वक्फ बिल पास हो गया। बिल पर राज्यसभा में लंबी बहस हुई। चर्चा में एनसीपी सांसद प्रफुल्ल पटेल ने भी भाग लिय़ा। प्रफुल्ल पटेल ने इस दौरान शिसवेना उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत पर व्यंग्य के बाण छोड़े।
एनसीपी सांसद प्रफुल्ल पटेल ने चर्चा के दौरान राज्यसभा में कहा कि , “पहली बार हमारे संजय भैया का भाषण… संजय भैया का भाषण… नहीं तो बिल्कुल टक टक टक टक बोलते थे। आज उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि क्या बोलूं क्या नहीं बोलूं…” प्रफुल्ल पटेल के बयान पर सदन में खूब ठहाके लगे।
दरअसल प्रफुल्ल पटेल जब अपना संबोधन कर रहे थे उस वक्त सांसद संजय राउत सदन में नहीं थे। सांसद प्रफुल्ल पटेल की बात पर शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कुछ कहना चाहा तो उन्होंने कहा कि आप मत बोलिए क्योंकि आप दूसरी पार्टी में थीं। तब तक संजय राउत सदन में आ गए। उनके आते ही प्रफुल्ल पटेल ने बाबरी मस्जिद विध्वंस और बंबई धमाकों का जिक्र करके संजय राउत पर तंज कसा।
प्रफुल्ल पटेल ने संजय राउत को नमस्कार किया तो राउत भी अपने सीट पर खड़े हो गए और उनका अभिवादन किया। प्रफुल्ल पटेल ने संजय राउत की ओर इशारा कर रहा कहा, ” …आ गए, हमारे दोस्त आ गए।
आगे पटेल ने कहा, “ये कहते थे हमें अभिमान है कि हमने बाबरी मस्जिद गिराई….और 92-93 के मुंबई दंगों में मेरे शिवसैनिकों ने हिंदुओं की रक्षा की. ये आप कहते थे… सही बात है की नहीं…धन्य है आपको भी धन्य है हम कुछ भी नहीं. हमको कोई चिंता नहीं आपको जो बोलना है वो बोलो…”
प्रफुल्ल पटेल यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा, “पहली बार हमारे संजय भैया का भाषण… संजय भैया का भाषण… नहीं तो बिल्कुल टक टक टक टक बोलते थे, लेकिन आज उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि क्या बोलूं क्या नहीं बोलूं…”
उन्होंने आगे कहा, “अभी भी एकदम ऐसे ही कर रहे हैं. संजय भैया… आप अपना कलर मत बदलिए। इसके बाद प्रफुल्ल पटेल के बयान पर सदन में खूब ठहाके लगे। प्रफुल्ल पटेल का ये वीडियो सोशल मीडिय़ा पर जमकर वायरल हो रहा है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक