अभय मिश्रा, मऊगंज। मऊगंज जिला तो बन गया… लेकिन जिले के बनते ही एक पूरे समाज को ‘सिस्टम’ से डिलीट कर दिया गया! हम बात कर रहे हैं प्रजापति समाज की, जो अब एमपी ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल से ही गायब हो गया है। नतीजा ये कि जाति प्रमाण पत्र बनना बंद और सरकारी योजनाओं का लाभ ठप। अब समाज ने आवाज़ उठाई है और कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर तत्काल समाधान की मांग की है।

मऊगंज जिले के गठन के बाद से एमपी ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर एक चौंकाने वाली गलती सामने आई है। ‘प्रजापति’ समाज का नाम पोर्टल से पूरी तरह गायब हो गया है। जिसके चलते समाज के लोग लोक सेवा केंद्रों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन सिस्टम पर हर बार एक ही जवाब मिलता है- “रिकॉर्ड नॉट फाउंड!”

ये भी पढ़ें: मौत का इंजेक्शन! डॉक्टर के सुई लगाने के एक घंटे बाद बुजुर्ग ने तोड़ा दम, परिजनों ने डॉक्टर पर गलत दवा देने के लगाए आरोप

अब बिना जाति प्रमाण पत्र के न छात्रवृत्ति मिल रही, न शासकीय योजनाओं का लाभ। हजारों परिवार सरकारी सुविधाओं से वंचित हैं। अखिल भारतीय प्रजापति समाज संघ की मऊगंज इकाई ने इस गंभीर त्रुटि को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है और मुख्यमंत्री से पोर्टल में समाज का नाम तत्काल अपलोड करने की मांग की है।

ये भी पढ़ें: विधायक निधि से बना जिम सेंटर हुआ खंडहर: ताले में बंद जनता की सुविधा, घास में जकड़ा फिटनेस का सपना

समाज के जिला अध्यक्ष राममिलन प्रजापति का कहना है कि हमारा समाज अस्तित्व में है, लेकिन सिस्टम ने हमें मिटा दिया! जब तक पोर्टल में नाम नहीं जुड़ता, तब तक हमें हर सरकारी हक से वंचित रखा जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H