रायपुर. छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार प्रकाश अवस्थी ने 2018 का विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. लल्लूराम डॉट के लाइव डिबेट में उन्होंने कहा कि उन्हें कई राजनीतिक पार्टियों के न्यौते आए हैं. वे चिंतन कर रहे हैं कि किस पार्टी से चुनाव लड़ना है. लल्लूराम डॉट कॉम ने अपने सात बजे के डिबेट में कमल हसन के राजनीतिक प्रवेश पर परिचर्चा रखी थी जिसमें बोलते हुए प्रकाश अवस्थी ने कहा कि यहां फिल्म इंडस्ट्री के लोगों की बिल्कुल नहीं सुनी जा रही है लिहाज़ा इंडस्ट्री के लोगों की मांग के लिए वे राजनीति में उतरने का मन बना चुके हैं.
प्रकाश अवस्थी ने कहा कि फिल्म विकास निगम बनाने की उनकी मांग 15 साल से ज़्यादा पुरानी है लेकिन इसे आज तक सुना गया. प्रकाश अवस्थी ने कहा कि छत्तीसगढ़ी सिनेमा के विकास के लिए काफी कुछ किए जाने की ज़रुरत है. लेकिन यहां का शासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. प्रकाश अवस्थी के पक्ष में बोलते हुए दूसरे कलाकार पुष्पेंद्र सिंह ने कहा कि वे चुनाव में प्रकाश अवस्थी के लिए फ्री में काम करेंगे.
प्रकाश अवस्थी ने ये भी कहा इस चुनाव में उनके साथ कई और कलाकार मैदान में उतर सकते हैं. हालांकि प्रकाश अवस्थी ने ये नहीं बताया कि वे किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे. उन्होने अपनी बातों से उन्होंने कांग्रेस या जनता कांग्रेस का दामन थामने का संकेत दिया.