रायपुर। धोखाधड़ी के आरोपी भाजपा नेता प्रकाश बजाज के मामले को लेकर प्रदेश कांग्रेस भूपेश बघेल पुलिस और भाजपा सरकार निशाना साधा. भूपेश बघेल ने पुलिस को खरी-खोटी सुनाते हुए कहा है कि सरकारी दबाव में पुलिस आरोपी प्रकाश बजाज को गिरफ्तार नहीं कर रही है. जबकि यही राजधानी पुलिस बिना नाम वाले शिकायत पर दिल्ली जाकर पत्रकार विनोद वर्मा को गिरफ्तार कर लेती है.
भूपेश बघेल ने कहा कि ऐसी पुलिस को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए. बघेल ने यह भी कहा कि चूंकि प्रकाश बजाज भाजपा नेता और संघ के कार्यकर्ता हैं, लिहाजा उन पर कार्रवाई नहीं हो रही है.
आपको बता दें कि प्रकाश बजाज पर एक व्यक्ति ने मकान दिलाने के नाम पर 10 लाख धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही एक महिला ने भी मानसिक प्रताड़ना की शिकायत की है.