साउथ और बॉलीवुड में अपनी दमदार अदाकारी के लिए जाने जाने वाले एक्टर प्रकाश राज अपनी बेबाक राय के चलते लाइमलाइट में रहते हैं. यही कारण है कि उन्हें कई बार ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है. कई दफा देखा गया है कि वो अपने बयानों की वजह से कई बार मुश्किलों में भी फंस जाते हैं. हाल ही में सनातन धर्म पर टिप्पणी करना प्रकाश को भारी पड़ गया है और यही कारण है कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी मिली है. इसे लेकर प्रकाश राज ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

प्रकाश राज को जान से मारने की धमकी

रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रकाश राज को सनातन धर्म पर लगातार टिप्पणी करने की वजह से से जान से मारने की धमकी मिली है. वहीं एक्टर ने अपनी और अपनी फैमिली की सुरक्षा को खतरा बताते हुए एक यूट्यूब चैनल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है और बेंगलुरू पुलिस मे शिकायत दर्ज कराई है. प्रकाश की शिकायत के आधार पर अशोकनगर पुलिस ने यूट्यूब चैनल विक्रम टीवी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. Read More – Ganesh Chaturthi Recipe : बप्पा को लगाएं चॉकलेट मोदक का भोग, बप्पा हो जाएंगे खुश …

प्रकाश राज ने यूट्यूब चैनल के खिलाफ अपनी शिकायत में क्या कहा?

अपनी पुलिस शिकायत में प्रकाश ने विक्रम टीवी पर यूट्यूब पर प्रोवोकेटिव भाषणों वाला एक वीडियो पोस्ट करने का आरोप लगाया, जिससे उनकी जान को सीधा खतरा है. शिकायत में एक्टर ने वीडियो का हवाला दिया, जिसमें कथित तौर पर “स्टालिन और प्रकाश राज को ख़त्म कर देना चाहिए?” जैसे बयान शामिल थे. प्रकाश राज ने अपनी शिकायत में कहा कि वीडियो में उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को खराब छवि में दिखाया गया है, जो प्रभावी ढंग से लोगों को उनके खिलाफ भड़का रहा है. उन्होंने कहा कि वीडियो उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी देने का स्पष्ट प्रयास था, जिसमें यूट्यूब चैनल के मालिक और इसमें शामिल किसी भी अन्य व्यक्ति के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की गई थी.

रिपोर्ट के मुताबिक,“विक्रम टीवी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 506 (आपराधिक धमकी), 504 (जानबूझकर व्यक्तियों का अपमान करना और भड़काना), और 505 (2) (अपमानजनक सामग्री वाली मुद्रित या उत्कीर्ण सामग्री की बिक्री) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. “ Read more – अंबानी परिवार की गणेश चतुर्थी पूजा में पहुंची Rekha, डॉर्क मरून कलर की साड़ी में लगी कयामत …

प्रकाश राज को सनातन धर्म पर टिप्पणी करना पड़ा भारी

बता दें कि कथित धमकियां सनातन धर्म पर प्रकाश राज की हालिया टिप्पणियों के मद्देनजर आई हैं. सनातन धर्म पर प्रकाश राज की टिप्पणी, कलबुर्गी में लेखकों और कलाकारों को एक संबोधन के दौरान दी गई, जहां उन्होंने तर्क दिया कि जो व्यक्ति सनातन धर्म और हिंदुत्व की आक्रामक वकालत करते हैं, वे सच्चे हिंदू नहीं हैं, बल्कि “हिंदुत्व के ठेकेदार” हैं. ऐसे बयान राजनीतिक दुर्भावना से दिए जाते हैं. लोगों को ऐसे बयानों के पीछे का मकसद समझना चाहिए, मुझे उम्मीद है कि वे समझेंगे. ”