पटना। सिटी में सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की 359वीं जयंती के अवसर पर 25 से 27 दिसंबर तक प्रकाश उत्सव पर्व का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर देश-विदेश से लाखों सिख श्रद्धालु तख्त श्री हरमंदिर साहिब, पटना साहिब पहुंचेंगे। इसे देखते हुए यातायात प्रशासन ने विशेष रूट चार्ट जारी किया है।
अशोक राजपथ में भारी वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध
यातायात विभाग के अनुसार 24 दिसंबर की मध्य रात्रि से 28 दिसंबर की मध्य रात्रि तक अशोक राजपथ में भारी वाहनों की एंट्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। खासकर सीमेंट, बालू और गिट्टी जैसे निर्माण सामग्री लाने वाले वाहन इस मार्ग पर नहीं चल सकेंगे। दीदारगंज की ओर से आने वाले भारी वाहन न्यू बाइपास के रास्ते डायवर्ट किए जाएंगे।
बाजार समिति व ऑटो परिचालन के नियम
बाजार समिति में आवश्यक सामग्री पहुंचाने वाले मालवाहक वाहन रात 2 बजे से सुबह 4 बजे तक ही परिचालन कर सकेंगे। वहीं 25 दिसंबर सुबह 4 बजे से 27 दिसंबर सुबह 6 बजे तक अशोक राजपथ में गायघाट से पूर्व दरवाजा तक ऑटो व अन्य कमर्शियल वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। वैकल्पिक मार्ग के रूप में डंका इमली, नवाब बहादुर रोड, सुदर्शन पथ और अगम कुआं आरओबी का उपयोग किया जाएगा।
मुख्य मार्ग बंद, इमरजेंसी रूट तय
मुख्य कार्यक्रम के दौरान 25 दिसंबर से 28 दिसंबर सुबह 6 बजे तक पश्चिम दरवाजा से पूर्व दरवाजा तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश निषिद्ध रहेगा। वहीं 26 दिसंबर सुबह 4 बजे से मध्य रात्रि तक गायघाट से दीदारगंज तक सभी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। इमरजेंसी में कंगन घाट से जेपी सेतु पथ होकर पीएमसीएच, जबकि गायघाट से डंका इमली होकर एनएमसीएच जाया जा सकेगा।
पार्किंग की विशेष व्यवस्था
श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए बाजार समिति, दीदारगंज, मंगल तालाब चौक थाना और कंगन घाट चौक थाना के पास विशेष पार्किंग स्थल बनाए गए हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


