रायपुर. रायपुर के केंद्रीय जेल में आज सुबह 11 बजे पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल से कांग्रेस के नेताओं ने मुलाकात किया. जेल में भूपेश से करुणा शुक्ला, छाया वर्मा, किरणमयी नायक, कुलदीप जंघेल, एजाज ढेबर और अमित श्रीवास्तव मिले. इस दौरान भूपेश बघेल ने दो दिन तक का प्रदेश में हुए आंदोलनों की जानकारी ली.

कथित सेक्स सीडी कांड में जमानत नहीं लेने के बाद भूपेश बघेल 14 दिन की न्यायायिक हिरासत में है. इस गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेसी पूरे प्रदेश में जगह-जगह आंदोलन किया. कांग्रेसियों ने जिलों में जेल भरो आंदोलन किया. इन सब आंदोलन की जानकारी भूपेश बघेल ने कांग्रेस नेताओं से ली.