रायपुर. लोकसभा के चुनावी रण का असर छत्तीसगढ़ में भी दिखने लगा है.प्रत्याशी प्रमोद दुबे आज कांग्रेसी नेताओँ के साथ नामांकन फॉर्म दाखिल करने कलेक्टर परिसर पहुंचे है. वहां उन्होंने नामांकन फार्म का एक सेट जमा किया है. इस मौके पर प्रमोद दुबे के साथ ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा, विधायक विकास उपाध्याय, विधायक  कुलदीप जुनेजा, जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे मौजूद रहे.

बता दें कि सीएम भूपेश बघेल की मौजूदगी में चार अप्रेल को प्रमोद दुबे दूसरे सेट का नामांकन भरेंगे.और इसी दिन कांग्रेसी प्रमोद दुबे के साथ शक्ति प्रदर्शन भी करेंगे. राजधानी रायपुर में लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जुनून दिखने लगा है. चुनावी अखाड़े में पटखनी देने के लिए पार्टियों के उम्मीदवार पूरी तरह क्षेत्र में सक्रिय हो गए हैं.

नामांकन दाखिल करने के बाद प्रत्याशी प्रमोद दुबे ने कहा,
आज शुभ के मुहूर्त के अवसर पर नामांकन का पहला सेट दाखिल किया हुं..चार तारीख को मुख्यमंत्री के साथ आकर दूसरे चरण का नामांकन दाखिल करेंगे.वो साल दूसरा था अब दूसरा है.भाजपा के द्वारा प्रत्याशी का बदलना ही हमारी जीत हो गई.कांग्रेस ने छोटे लोगों का काम किया . 60 दिनों में जो फैसले लिए वो हितकारी रहे. काम के आधार पर जनता वोट देगी. सेमीफाइनल जीत चुके है अब राहुल गांधी के नेतृत्व में फाइनल जीतेंगे.

तो वहीं ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि सभी लोग प्रमोद दुबे को आशीर्वाद दे रहे है. हमारे पास कोई चुनौती नही है. जो हमने इतने कम दिनों में काम किया है उसका फायदा मिलेगा.