रायपुर। रायपुर के कांग्रेस मेयर प्रमोद दुबे सोमवार को बीजेपी के दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी कार्यक्रम में शामिल हुए. उनका इस कार्यक्रम में शामिल होना इसलिए अहम है क्योंकि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने राज्य सरकार द्वारा दीनदयाल की जन्मशताब्दी पर हो रहे कार्यक्रमों को लेकर सवाल उठाए थे. भूपेश ने पूछा था कि दीन दयाल उपाध्याय कौन थे. उनका राष्ट्र निर्माण में क्या योगदान है? इसके बाद पूरी पार्टी ने इन कार्यक्रमों का विरोध किया था. इस सवाल का जवाब किसी बीजेपी नेता ने तो नहीं दिया लेकिन अब कांग्रेस के मेयर प्रमोद दुबे ने दे दिया.
सुनिए प्रमोद दुबे ने दीनदयाल को क्या बोला
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=kFvQT7ElCeQ[/embedyt]
इस बैठक के बाद प्रमोद दुबे ने मीडिया को बयान देते हुए बताया कि पंडित दीनदयाल कौन थे. और उनका समाज में क्या योगदान था. ये आयोजन शहर बीजेपी का था. नगर निगम ने तेलीबांधा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्मशती पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया था. इसमें उन्होंने बीजेपी नेताओं के साथ मंच साझा किया. इस कार्यक्रम प्रमोद दुबे के साथ मंच पर निगम के सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा, बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल साहू, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक पांडेय, संजय श्रीवास्तव और कांग्रेस पार्षद राधेश्याम विभोर मौजूद थे.
इस मसले पर प्रमोद दुबे का कहना है कि ये सामान्य प्रोटोकॉल है. जिसमें उन्हें उन सभी लोगों के कार्यक्रमों में शरीक होना पड़ता है जिनकी मूर्तियां शहर में लगी हुई हैं. प्रमोद दुबे ने कहा कि दीनदयाल को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाता है इसका वे लोग विरोध कर रहे हैं. इस बीच शहर कांग्रेस ने जांच समिति बना दी है जो इस मामले की जांच करेगी.
उधर, जानकारी मिल रही है कि शहर कांग्रेस कमेटी ने इस मामले को कारण बताओ नोटिस जारी करने वाली है. गौरतलब है कि इन दिनों चर्चा ज़ोरों पर है कि बीजेपी मिशन 65 के तहत कुछ कांग्रेस नेताओं को बीजेपी में शामिल कराने की कोशिशों में जुटी है.