हेमन्त शर्मा,रायपुर। लोकसभा चुनाव 2019 का आज परिणाम बस कुछ ही देर में आना शुरू हो जाएगा.रायपुर लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद दुबे अपने समर्थकों के साथ मतगणना स्थल सेजबहार पहुंचे हैं.जहां पर उन्होंने छत्तीसगढ़ में सभी 11 सीटें पर जीतने का दावा किया है.
प्रमोद दुबे ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत करते हुए कहा कि रात में नींद दो बार खुली, मैं अपनी जीत के लिए पूरी तरह से आश्वश्त हुं. बीजेपी पर हमला बोलते हुए उन्होंने ने कहा कि भाजपा ने मुद्दों के आधार पर चुनाव नहीं लड़ा,जातिवाद और राष्ट्रवाद के मुद्दे पर चुनाव लड़ा है. जबकि कांग्रेस ने मुद्दों के आधार पर चुनाव लड़ा है. राहुल गांधी ने मुद्दों पर खुलकर बात की है.
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने इतने कम दिनों की विकास के कई काम किए हैं ऐसे में जनता का भरोसा कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ में जीता है. हमारे लिए छग में विकास के मुद्दे ही अहम फैक्टर थे.
प्रमोद दुबे ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि पांच साल पहले 576 वादे मोदी ने किए थे उन वादों का क्या हुआ,श्वेतपत्र उन्हें जारी करना था लेकिन नही किए. इस बार देश में कांग्रेस पार्टी सरकार बनाने वाली है इसमें किसी तरह से किसी को शंका नहीं होनी चाहिए.
बता दें कि राज्य में चुनाव लड़ने वाले दिग्गज नेताओं में धनेन्द्र साहू,विजय बघेल, लालचंद राठिया, रवि भारद्वाज, प्रतीमा चंदाकर, प्रमोद दुबे, सुनील सोनी ,अरूण साव जैसे दिग्गज नेता शामिल हैं।.