रायपुर. कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार प्रमोद दुबे ने रायपुर में रोड शो किया. रोड शो के दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि बीजेपी उम्मीदवार सुनील सोनी बेहद कमज़ोर उम्मीदवार हैं. रायपुर पहली बार ऐसा दुर्बल उम्मीदवार देख रही है जो अपने नाम पर नहीं बल्कि मोदी के नाम पर वोट मांग रही है. प्रमोद दुबे ने कहा कि ये ठीक ऐसी ही बात है कि किसी को दुल्हा बनना हो और वो कहे- ‘मुझमें योग्यता नहीं, मेरे पिताजी को देखकर शादी कर दो’

गौरतलब है कि प्रमोद दुबे के मुकाबले भारतीय जनता पार्टी से पूर्व मेयर सुनील सोनी रायपुर से उम्मीदवार हैं. दोनों के बीच कड़ी टक्टर बताई जा रही है.

प्रमोद दुबे ने विधायक विकास उपाध्याय के साथ मिलकर रायपुर पश्चिम में प्रचार किया. प्रमोद दुबे ने कहा कि बीजेपी के पास रायपुर में कोई एजेंडा नहीं है. न वे बेरोज़गारी पर बात कर रहे हैं न ही गरीबी पर. रायपुर को लेकर उनका कोई एजेंडा ही नहीं है. वे केवल मोदी के नाम पर वोट मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि पुराने संकल्प पत्र पर बीजेपी ने कोई बात नहीं की. नए संकल्प पत्र को लेकर आ गई.

प्रमोद दुबे ने कहा कि उन्हें बढ़िया प्रतिसाद मिल रहा है. बीजेपी मैदान से गायब है. उन्होंने बीजेपी नेताओं को कोसते हुए कहा कि बीजेपी बार-बार देश खतरे में बता रही है. जबकि देश खतरे में नहीं कभी था. न है. उन्होंने कहा कि खतरा बीजेपी नेताओं से है.

कार्यकर्ताओं के साथ भारत माता चौक की तरबूज पार्टी

प्रमोद दुबे ने अपने प्रचार के दौरान भारत माता चौक पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ तरबूज का लुत्फ उठाया. दरअसल, प्रचार करते-करते प्रमोद दुबे एक जगह कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे थे. तभी वहां से बाहर मौजूद कार्यकर्ता ठेले पर तरबूज खाने लगे. जब प्रमोद दुबे बाहर आए तो वो खुद को तरबूज खाने से नहीं रोक पाए. फिर विकास उपाध्याय समेत सभी कार्यकर्ताओं को तरबूज खिलाए.