रायपुर। रायपुर से महापौर प्रमोद दुबे ने रिकॉड मतों के साथ जीत दर्ज की है. प्रमोद दुबे ने भगवती चरण शुक्ल वार्ड से करीब 1500 वोटों के साथ जीत का परचम लहराया है. शुरूआती रूझानों में वे जरूर पीछे चल रहे थे लेकिन दोपहर के बाद उन्होंने बढ़त बनानी शुरू की. वार्ड क्रमांक 57 से चुनावी मैदान में उतरे प्रमोद दुबे की ये जीत उनके महापौर बनने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी.

भगवती चरण शुक्ल वार्ड में जीत के बाद महापौर प्रमोद दुबे ने कहा कि बढ़त बनाना, पीछे होना चुनाव में स्वाभाविक बात है. मुझसे ज्यादा मेरे कार्यकर्ताओ को भरोसा था कि मैं जीतकर आऊंगा. वार्ड के मतदाताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं. जिन्होंने इतनी बड़ी जीत दिलाई. महापौर कौन बनेगा यह मायने नहीं रखता. पार्टी ने चुनाव लड़ने बोला, मैंने चुनाव लड़ा. आगे भी पार्टी जो कहेगी उसी के अनुसार आगे बढूंगा. बीजेपी भ्रम फैलाने में माहिर है. उन्होंने इसका प्रयास किया. इंतजार करिएगा कांग्रेस को बहुमत मिलेगा. निर्दलीय प्रत्यशियों भी जानते हैं कि उनका किसके साथ जाना सही रहेगा.

नगरिय निकाय चुनाव में  मिली जीत के बाद कांग्रेस दफ्तर में जश्न का माहौल है. जीत पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जमकर उत्साह देखने को मिल रहा है. खुशी के इस मौके पर कांग्रेसी एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए दिखे रहे हैं.

वहीं मौदहापारा वार्ड से कांग्रेस के प्रत्याशी अनवर हुसैन ने 531 वोटों से जीत दर्ज किया है. इस सीट पर एक बार फिर मंत्री मोहम्मद अकबर ने कब्जा हो गया है. यहां चुनाव मोहम्मद अरशद के नेतृत्व में लड़ा गया था.

चुनाव परिणामों के अनुसार मोरेश्वर राव गद्रे वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी अमित दास ने करीब 300 वोटो से जीत दर्ज की है.