प्रयागराज. कर्नल सोफिया कुरैशी पर मध्य प्रदेश के मंत्री कुंवर विजय शाह अपने बयान को लेकर घिरते ही जा रहे हैं. तमाम विपक्षी दल उनके बयान की निंदा कर रहा है. वहीं इस बीच कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट इस मामले में स्वत: संज्ञान लेता है लेकिन सरकार सोती रहती है.

प्रमोद तिवारी ने कहा कि FIR भी आधे-अधूरे मन से लिखी जाती है. सुप्रीम कोर्ट ने भी डांट लगाई, लेकिन भाजपा सरकार ने अपने कैबिनेट मंत्री की टिप्पणी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है. हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी यदि विजय शाह को बर्खास्त नहीं किया गया तो इसका मतलब असली अपराधी भाजपा है.’

इसे भी पढ़ें : विजय शाह ने इस्तीफा देने से किया साफ इनकार ! अभी मंत्री बने रहेंगे, पार्टी की ओर से भेजा गया था संदेश

मंत्री की हो सकती है छुट्टी

बता दें कि विजय शाह FIR दर्ज होने के बाद से अंडरग्राउंड हो गए हैं. उनके भोपाल स्थित आवास और ऑफिस से लेकर खंडवा स्थित आवास तक सन्नाटा पसरा है. कांग्रेस मंत्री के इस्तीफे की मांग कर रही है. आज सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई होनी है. माना जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद मंत्री शाह का इस्तीफा हो सकता है.