अयोध्या. प्रभु श्रीराम मंदिर में भगवान की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तारीख तय हो गई है. जानकारी के मुताबिक 22 जनवरी को रामलला गर्भगृह में विराजेंगे. वहीं, इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम की जानकारी राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने दी.

यह भी पढे़ं: मिर्जापुर का एक ऐसा स्थान जहां दहन नहीं पुतले का करते हैं सिर कलम, जानिए क्या है परंपरा

पीएम मोदी कहा कि आज का दिन बहुत भावनाओं से भरा हुआ है. अभी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी मुझसे मेरे निवास स्थान पर मिलने आए थे. उन्होंने मुझे श्रीराम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या आने के लिए निमंत्रित किया है. जय सियाराम.