Shri Ram Darbar Prana Pratishtha, अयोध्या. आगामी 3 जून को श्रीराम मंदिर में एक बार फिर से प्राण-प्रतिष्ठा, पूजा, अनुष्ठान का दौर चलने वाला है. 3 से 5 जून तक चलने वाले इस अनुष्ठान में श्रीराम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा (Shri Ram Darbar Prana Pratishtha) होगी. श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट की ओर से इस संबंध में जानकारी जारी की गई है. जिसके मुताबिक नए भव्य श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर के नवनिर्मित आठ देवालयों में एक संग अनुष्ठानपूर्वक प्राण प्रतिष्ठा होगी. परकोटा के ईशान कोण पर शिवलिंग, अग्निकोण में प्रथम पूज्य श्री गणेश, दक्षिणी भुजा के मध्य में महाबली हनुमान, नैऋत्य कोण में प्रत्यक्ष देवता सूर्य, वायव्य कोण में मां भगवती, उत्तरी भुजा के मध्य में अन्नपूर्णा माता के विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा की जानी है.

मुख्य मन्दिर में प्रथम तल पर श्रीराम दरबार और परकोटा के दक्षिणी पश्चिमी कोने में शेषावतार प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होगी. कलश यात्रा के अगले दिन त्रिदिवसीय आयोजन ज्येष्ठ शुक्ल अष्टमी (तीन जून) से प्रारम्भ होकर दशमी (पांच जून) को पूजा, भोग, आरती के साथ परिपूर्ण होगा. अनुष्ठान तीनों दिन सुबह 6.30 बजे प्रारम्भ होगा. तीन और चार जून को पूजन विधि प्रातः 6.30 बजे से प्रारम्भ होकर सायंकाल इसी समय तक पूर्ण होगी. ज्येष्ठ शुक्ल अष्टमी (पांच जून) को पूजन प्रातः 6.30 बजे प्रारम्भ होकर पूर्वाह्न 11:20 तक चलेगा. प्राण प्रतिष्ठा 11.25 से होगी. इसके बाद पूजा, भोग और आरती होगी. इस दिन सभी कार्यक्रम दोपहर एक बजे तक पूर्ण हो जाएंगे.

इसे भी पढ़ें : राम मंदिर में उमड़ेगा भक्तों का जन सैलाब : अयोध्या में राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी, जानें शुभ मुहूर्त और तिथि

सीमित संख्या में ही जा सकेंगे भक्त

इन मन्दिरों को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोलने की तिथि पर अभी अंतिम निर्णय लिया जाना है. प्रथम तल पर स्थित श्रीराम दरबार के दर्शन के लिए सीमित संख्या में ही अनुमति दी जाएगी. संभवतः प्रति एक घंटे में 50 श्रद्धालुओं के लिए ही अनुमति पत्र निर्गत किए जाएंगे. विस्तृत योजना पर अभी न्यास में विमर्श चल रहा है.