श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह की जानकारी देते हुए बताया कि 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन होगा. गर्भगृह में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा कितने बजे होगी इसकी संपूर्ण जानकारी उन्होंने एक्स पर साझा किए वीडियो में बताया है. राम मंदिर में रामलला के नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा पौष शुक्ल द्वादशी सोमवार 22 जनवरी, 2024 को होगी. प्राण प्रतिष्ठा का समय दोपहर 12ः20 बजे तय है.”
चंपत राय ने बताया, “इस मौके पर 4,000 से अधिक संत और महात्मा उपस्थिति रहेंगे. भारत की 125 से भी अधिक उपासना पद्धतियों और गुरु परंपराओं के संत-महात्मा, आचार्य, आचार्य महामंडलेश्वर, महामंडलेश्वर, सभी 13 अखाड़े, सभी 6 दर्शन और उनके अनुयायी संत महापुरुष उपस्थित रहेंगे.” Read More – नन्हीं परी को संभालते नजर आई Rubina Dilaik, एक्ट्रेस ने बॉडीकॉन हाई-स्लिट ड्रेस में दिखाया अपना फिगर …
राय ने कहा, “इसके अलावा देश के सभी विधाओं से करीब 2,500 लोग शामिल होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के मुताबिक मकर संक्रांति से 22 जनवरी तक मंदिर में स्वच्छता अभियान चलेगा.” Read More – जल्द वेब सीरीज में नजर आएंगे किंग खान के बेटे Aryan Khan, शाहरुख के जीवन पर बनेगी सीरीज …
हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा, ”देश के विभिन्न हिस्सों से कार्यक्रम में आने वाले साधु हमारे सम्मानित अतिथि होंगे.” विशेष रूप से, ये 25,000 साधु उन 10,000 धार्मिक नेताओं से अलग होंगे जो मंदिर परिसर में कार्यक्रम में उपस्थित होंगे. राय ने कहा, “प्रतिष्ठा समारोह के बाद के दिनों में उन्हें राम लला के दर्शन के लिए आमंत्रित किया जाएगा.”
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक