सतीश दुबे, डबरा। ग्वालियर जिले के डबरा में एशिया के सबसे बड़े नवग्रह शक्ति पीठ की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 10 फरवरी से 20 फरवरी तक आयोजित होने जा रही है। इस भव्य आयोजन में कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा, बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और कवि कुमार विश्वास कथा करेंगे।

पूरे नौ गृह अपनी पत्नियों के साथ विराजमान

रात के समय मंदिर में तांत्रिक पूजा भी दाती महाराज द्वारा की जाएगी, इसके अलावा भी तमाम साधु संत शामिल होंगे। इस दौरान VVIP मूवमेंट भी रहेगा। इस मंदिर की विशेषता यह है कि पूरे नौ गृह अपनी पत्नियों के साथ विराजमान है। मूर्तियां अष्ट धातु से निर्मित की गई है। मंदिर करीब 12 एकड़ भूमि में स्थापित किया गया है। इस मंदिर की स्थापना पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा कराई गई है।

नरोत्तम मिश्रा ने गणमान्य लोगों की ली बैठक

आयोजन को भव्य बनाने के लिए नरोत्तम मिश्रा ने शहर के गणमान्य लोगों ओर व्यापारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में पक्ष–विपक्ष के नेता भी शामिल हुए। इतना ही नहीं नरोत्तम मिश्रा को अपना विरोधी मानने वाली पूर्व मंत्री इमरती देवी भी बैठक में हिस्सा लेने पहुंची। बैठक में इस पूरे आयोजन पर चर्चा हुई और इसे भव्य बनाने के लिए सभी ने अपने सुझाव दिए।

सुरेश राजे, कांग्रेस विधायक, डबरा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H