दिल्ली। देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल में ब्रेन सर्जरी की गई है और उनको वेंटिलेटर पर रखा गया है। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

गौरतलब है कि पूर्व राष्ट्रपति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सोमवार की सुबह उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रूटीन चेक-अप के दौरान उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद प्रणव दा ने सोमवार दोपहर को ट्वीट कर लोगों को इस बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा कि, अस्पताल में जांच के दौरान आज मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। मैं उन लोगों से अनुरोध करता हूं कि जो पिछले हफ्ते में मेरे संपर्क में आए हैं वे खुद को आइसोलेट कर लें और कोविड-19 का टेस्ट करवा लें।

उधर, सेना अस्पताल से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति की सफलतापूर्वक ब्रेन सर्जरी हुई है। फिलहाल उनको वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। जहां उनकी हालत पर निगरानी रखी जा रही है। हम उन्हें जल्द स्वस्थ करने की कोशिश कर रहे हैं। गौरतलब है कि प्रणव मुखर्जी  साल 2012 से लेकर 2017 तक देश के राष्ट्रपति रहे हैं। वह दिल्ली के राजाजी मार्ग स्थित सरकारी आवास पर रह रहे हैं।