Prashant Kishor: जन सुराज पार्टी की ओर से कल रविवार को किशनगंज के मदरसा अंजुमन इस्लामिया मैदान में ‘बिहार बदलाव इजलास’ का आयोजन किया गया। इजलास को संबोधित करते हुए जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (PK) ने राजद और महागठबंधन पर सीधा और कड़ा हमला बोला।

‘डर दिखाकर लिया मुसलमानों का वोट’

PK ने कहा कि, अगर आरजेडी और महागठबंधन को सच में मुसलमानों की इतनी चिंता थी, तो पिछले 30 सालों में मुस्लिम बच्चों की पढ़ाई और रोजगार के लिए क्या किया? उन्होंने सवाल उठाया कि, किशनगंज में कितने स्कूल और यूनिवर्सिटी बने? हकीकत ये है कि सिर्फ BJP का डर दिखाकर मुसलमानों का वोट लिया गया।”

‘जेडीयू को 25 सीटें भी नहीं मिलेंगी’

प्रशांत किशोर ने जेडीयू पर भी भविष्यवाणी करते हुए कहा कि, आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार की पार्टी को 25 सीटें भी नहीं मिलेंगी। उन्होंने दावा किया कि जैसे बंगाल चुनाव में उन्होंने कहा था कि बीजेपी 100 सीटें पार नहीं करेगी और वही हुआ, वैसे ही बिहार में भी उनकी भविष्यवाणी सही साबित होगी।

‘बुझने वाली है लालटेन की रौशनी’

पीके ने कहा कि, उनकी जन सुराज यात्रा से अब तक करीब सवा करोड़ लोग जुड़े हैं, जिनमें बड़ी संख्या मुस्लिम समाज की है। उन्होंने आभार जताते हुए कहा कि, मुस्लिम समाज अब तक लालटेन का तेल बनकर जलता रहा, लेकिन अब लालटेन की रौशनी बुझने वाली है।

‘अल्लाह को छोड़कर किसी से मत डरिए’

उन्होंने भीड़ से अपील की, आपके वोट की बहुत कीमत है। भीड़ का हिस्सा मत बनिए। हम आपके लिए लड़ेंगे। आप अल्लाह को छोड़कर किसी से मत डरिए। आपने बीजेपी, मोदी-योगी, UCC-NRC सब देख लिया। अब डरने की कोई जरूरत नहीं है।

‘हिन्दुओं की आधी आबादी BJP के साथ नहीं’

प्रशांत किशोर ने बीजेपी पर भी जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि, बीजेपी को सिर्फ 40% हिंदू समाज का वोट मिलता है। बाकी आधी आबादी गांधी, बाबा साहेब अंबेडकर, लोहिया और समाजवादी-लेफ्ट विचारधारा को मानती है और ये लोग कभी BJP का समर्थन नहीं करेंगे।

पीके ने कहा कि, अगर इन हिन्दुओं के साथ 20% मुसलमान भी जुड़ जाएं, तो ऐसा समीकरण बनेगा जो बीजेपी को हरा देगा। जन सुराज की कोशिश यही है कि इन दोनों को साथ लाकर बीजेपी को शिकस्त दी जाए।

ये भी पढ़ें- बिहार के भागलपुर में फिलिस्तीन का झंडा लहराने पर सियासी माहौल गरमाया, पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने राजद और कांग्रेस पर लगाया ये गंभीर आरोप