Prashant Kishore News: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर आज गुरुवार को अपनी बिहार बदलाव यात्रा के तहत औरंगाबाद पहुंचे, जहां कुटुंबा प्रखंड के बभंडीह खेल मैदान में आयोजित बिहार बदलाव जनसभा को संबोधित करने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में नीतीश सरकार और विपक्ष दोनों पर जमकर तीखा हमला बोला।
जनता करेगी असली हिसाब- पीके
राज्य सरकार के मंत्रियों पर हाल में हुए हमलों के पीछे जन सुराज का हाथ होने के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि,जो पत्थरबाजी हो रही है, वो नेताओं के अपने कुकर्म का नतीजा है। आप पांच साल जनता को लूटेंगे, खून चूसेंगे, लाठी चलवाएंगे तो जनता आक्रोश में क्या करेगी? इसका जन सुराज या मुझसे कोई लेना-देना नहीं है।
उन्होंने आगे कहा कि, चुनाव घोषित होने के बाद जनता असली हिसाब करेगी। जिन लोगों ने बिहार के बच्चों को गाली दी है, जिन पर लाठियां चलवाई हैं, गांव-गांव में जब ये वोट मांगने जाएंगे तो जनता इन्हें दौड़ाकर भगाएगी, ठीक वैसे ही जैसे इनके बच्चों को पटना की सड़कों पर दौड़ाया गया था।
हम मोदी-राहुल की लड़ाई में नहीं पड़ना चाहते-पीके
वहीं, राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किए गए अपमानजनक टिप्पणी मामले पर प्रशांत किशोर ने कहा कि, जो गाली दे रहे हैं वो जानें और जिनको गाली दी जा रही है वो जानें। राहुल गांधी मोदी को गाली देंगे, मोदी राहुल गांधी को जवाब देंगे, ये उनकी लड़ाई है। लेकिन सवाल यह है कि बिहार के बच्चों को जो गाली दी जा रही है और जो उन्हें मारा जा रहा है, उसका इंसाफ कब होगा? हम मोदी-राहुल की लड़ाई में नहीं पड़ना चाहते। हम बिहार के बच्चों की लड़ाई लड़ रहे हैं।
दक्षिण भारत के नेताओं पर साधा निशाना
वोटर अधिकार यात्रा में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के शामिल होने पर भी उन्होंने सवाल उठाए। प्रशांत किशोर ने कहा कि, जिन राज्यों में बिहार के बच्चों को गाली दी गई, मारा गया, वहां के नेता अब बिहार आकर वोट मांग रहे हैं। यह बिहार की जनता के सम्मान का अपमान है। हम बिहार के युवाओं से अपील करते हैं कि ऐसे नेताओं का पूरा बहिष्कार होना चाहिए।
ये भी पढ़ें- ‘यह राहुल और तेजस्वी के खिलाफ एक साजिश’, PM मोदी पर अभद्र टिप्पणी मामले राजद सांसद सुधाकर सिंह का बयान आया सामने
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए कल्कि करें