Prashant Kishore News: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर इस समय अपने ‘बिहार बदलाव यात्रा’ पर हैं. आज गुरुवार (22 मई) को सारण में उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान बिहार सरकार पर जमकर निशान साधा. प्रशांत किशोर ने कहा कि, 20 वर्ष से यहां नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं. लोगों से पूछिए कि धान कितने रुपए में बेचा. 1500 से 1900 रुपए प्रति क्विंटल धान बिका है. लोगों को अनाज का सही दाम चाहिए.

कौन हैं मंगल पांडेय?

पीके ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे पर भी हमला बोला, उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि, कौन हैं मंगल पांडेय? लोगों को याद रखना चाहिए कि जब कोरोना काल में लोग पैदल चल कर बिहार लौट रहे थे, तो यही स्वास्थ्य मंत्री थे. भूलना मत कि आपको और आपके परिवार को क्या कष्ट हुआ था.

‘लालू-नीतीश और मोदी पर बोला था हमला’

बता दें किप्रशांत किशोर की ‘बिहार बदलाव यात्रा’ कल बुधवार (21 मई) को भी सारण में थी. जहां उन्होंने मांझी नगर पंचायत में अपनी पहली और जलालपुर नगर पंचायत में दूसरी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीके ने लालू-नीतीश और मोदी का नाम लेते हुए उनके खिलाफ जमकर बरसे.

जनसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि, बिहार में अधिकारी और नेता राशन कार्ड बनाने से लेकर जमीन की रसीद कटाने तक के लिए रिश्वत ले रहे हैं, जिससे आम लोग परेशान हैं. अगली बार वोट लालू-नीतीश और मोदी के चेहरे पर नहीं अपने बच्चों के चेहरे को देखकर दीजिएगा. पीके ने मांझी की जनता से बिहार में जनता का राज स्थापित करने की अपील की.

ये भी पढ़ें- BJP विधायक मिश्री लाल यादव के खिलाफ कल होनी थी सुनवाई, कोर्ट ने आज भेज दिया जेल, जानें पूरा मामला?