कुंदन कुमार, पटना. राजधानी पटना के गांधी मैदान में आज शुक्रवार (11 अप्रैल) को जन सुराज पार्टी का बदलाव रैली था. प्रशांत किशोर की पार्टी ने इस रैली के लिए बड़ी तैयारी की थी. गांधी मैदान में लाखों लोगों को पहुंचाने का दावा लगातार प्रशांत किशोर करते रहे थे.

कम भीड़ को लेकर पार्टी ने बताई ये वजह

लेकिन आज जब बदलाव रैली की शुरुआत हुई तो गांधी मैदान के अंदर मुश्किल से 5000 से 7000 लोग ही नजर आए. यह लोग बिहार के विभिन्न जिलों से आए हुए थे. पार्टी के नेताओं से जब पूछा गया कि आपने 10 लाख लोगों को गांधी मैदान आने का दावा किया था तो फिर क्या हुआ? इसपर पार्टी नेताओं का कहना था कि बिहार में जगह-जगह जाम में हमारे कार्यकर्ता और नेता फंस गए हैं. हमारे समर्थक फंस गए यही कारण है कि गांधी मैदान तक ज्यादा लोग नहीं पहुंच पाए हैं.

फ्लॉप शो जन सुराज के लिए बड़ा संकेत

आपको बता दें कि पार्टी प्रमुख प्रशांत किशोर ने आज पटना के गांधी मैदान में बदलाव रैली बुलाया था और जिस तरह से महज 5 से 7000 लोगों की भीड़ ही इस रैली में देखी गई. इस रैली को प्रशांत किशोर का फ्लॉप शो कहा जा सकता है. प्रशांत किशोर पहले भी इस रैली के बारे में कह रहे थे कि गांधी मैदान से ही बदलाव की शुरुआत हम करेंगे, बिहार बदलेगा. लेकिन जिस तरह से महज 5 से 7000 लोग इस बदलाव रैली में पहुंचे. यह पार्टी के लिए एक बड़ा संकेत है.

ये भी पढ़ें- ‘लाठी और पानी नही…’, पुलिस से झड़प और गिरफ्तारी पर कन्हैया कुमार का बड़ा बयान