प्रमोद कुमार, कैमूर। अपने ‘बिहार बदलाव यात्रा’ के तहत कल सोमवार को जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर कैमूर पहुंचे, जहां उन्होंने मतदाता सूची से नाम कटने को लेकर भाजपा-जदयू पर निशाना साधा और कहा कि, गरीबों, वंचितों और प्रवासी मजदूरों से डरकर सरकार नाम हटा रही है. लेकिन जितने वोटर बचेंगे, वे बदलाव के लिए काफी होंगे.
प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि, यह लोकतंत्र की जीत है और जनसुराज जैसे दल की ताकत है 20 वर्ष से सोई हुई सरकार 20 वर्ष से वृद्धों और दिव्यांगों का पेंशन ₹400 से बढ़ाकर 410 रुपए नहीं किया। जनसुराज का डर है कि आज 400 से बढ़कर 1100 हो गया।
यह जनता का डर है- प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि, डोमिसाइल के लिए पिछले कई साल से लड़के संघर्ष कर रहे थे। यह जनता का डर है नीतीश सरकार ने देख लिया है कि जनता ने मन बना लिया उन्हें हटाने के लिए और जाने से पहले वह डोमिसाइल लागू कर रहे हैं। लोगों का मानदेय और पेंशन बढ़ा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि, यही बात जनसुराज पिछले 3 साल से कह रही है कि जिस दिन जनता ने अपने लिए विकल्प बना लिया तो सरकार में कोई भी रहेगा जनता का काम होगा, इसलिए जरूरी इस बात की है की विकल्प बनाया जाए। नया रास्ता बनाया जाए लालू, नीतीश को हटाकर अपने आप काम होगा। उन्होंने कहा कि, अभी तो यह कुछ भी नहीं है। अभी कई काम होने बाकी हैं। बिहार से गरीबी, बेरोजगारी और पलायन खत्म करना है। जब तक वह नहीं होगा, हम लोग रुकने वाले नहीं है।
‘100 में से 60-70 रुपए की हो रही चोरी’
जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि, आप 70 हजार करोड़ का गबन कीजिएगा, पुल टूटेगा नहीं तो क्या होगा? यह सरकार बिहार में इतना भ्रष्टाचार कर रही है कि 100 रुपए में 60 से 70 रुपए का चोरी हो रहा है। इसीलिए चाहे पुल हो या सड़क हो लोगों का इंदिरा आवास हो या नाली गली हो हर जगह भ्रष्टाचार है और उसी भ्रष्टाचार की वजह से इनका (मुख्यमंत्री) खात्मा निश्चित है।
ये भी पढ़ें- उड़ान भरने को बिहार तैयार! इस महीने पूर्णिया को मिल रहा है नया एयरपोर्ट, जल्द ही इन 6 जिलों में खुलेंगे नए हवाई अड्डे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें