कुंदन कुमार, पटना। बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। आज सुबह पटना के बड़े निजी अस्पताल पारस में अपराधियों ने घुसकर एक मरीज की हत्या कर दी। ये हत्या पारस अस्पताल के आईसीयू वार्ड में हुई। घटना को लेकर विपक्ष पूरी तरह से बिहार की एनडीए सरकार पर हमलावर है। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि 5 अपराधी बैखौफ होकर हाथ में पिस्टल लेकर घुसते हुए दिखाई दे रहे हैं।
पुलिस शराब से पैसा कमाने में व्यस्त
प्रशांत किशोर ने घटना पर बिहार सरकार और पुलिस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति और भी खराब होगी क्योंकि पूरा पुलिस प्रशासन शराब से बालू कारोबारी से सांठ गांठ कर पैसा कमाने में घूस लेने में लगा हुआ है। जितना भी सरकार में मंत्री लोग हैं, वो ट्रांसफर पोस्टिंग में करोड़ों ले रहे हैं। जब पुलिस वाले शराब और बालू से पैसा कमाने में लगे है, तो वह कानून व्यवस्था का काम कब करेंगे? यह स्तिथी अभी और बिगड़ने वाली है। शराब सरकार का इकबाल खत्म हो गया है। नीतीश कुमार अब मुख्यमंत्री के तौर पर काम करने की मानसिक स्थिति में नहीं हैं, ये बात मैं पिछले कुछ महीनों से कह रहा हूं।
‘एडीजी को आंख का इलाज कराने की जरूरत’
वहीं, एडीजी कुंदन कृष्णन के बयान पर प्रशांत किशोर ने कहा कि, अगर उन्हें ऐसा लग रहा है कि किसान फ्री है तो वह हत्या कर रहा है, तो यह उस अफसर की मानसिकता को दर्शाता है, सरकार की मानसिकता को दर्शाता है। यह दिखा रहा है कि बिहार में स्थिति दिनों दिन क्यों खराब हो रही है?
जिम्मेवारी लेने की बजाय, अफसर पर कार्रवाई करने की बजाय अफसर समाज पर, किसानों पर और मजदूरों पर इसका दोषारोपण कर रहे हैं। पारस अस्पताल में जो हत्या हुई है वो किसान ने जाकर थोड़े ने मारा है। उसका वीडियो भी सामने आया है। यदि फिर भी एडीजी को लगता है कि किसान हत्या कर रहे हैं, तो उन्हें अपने आंख का इलाज कराने की जरूरत है।
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें