Prashant Kishore News: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर की ‘बिहार बदलाव यात्रा’ आज बुधवार (21 मई) को सारण पहुंची. जहां उन्होंने मांझी नगर पंचायत में अपनी पहली और जलालपुर नगर पंचायत में दूसरी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीके ने लालू-नीतीश और मोदी का नाम लेते हुए उनके खिलाफ जमकर बरसे.
‘लालू-नीतीश और मोदी पर बोला हमला’
जनसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि, बिहार में अधिकारी और नेता राशन कार्ड बनाने से लेकर जमीन की रसीद कटाने तक के लिए रिश्वत ले रहे हैं, जिससे आम लोग परेशान हैं. अगली बार वोट लालू-नीतीश और मोदी के चेहरे पर नहीं अपने बच्चों के चेहरे को देखकर दीजिएगा. पीके ने मांझी की जनता से बिहार में जनता का राज स्थापित करने की अपील की.
‘सरकार को माननी पड़ेगी आपकी बात’
जनसभा के बाद पत्रकारों से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि, कल (मंगलवार) हम जेपी के यहां तो पता चला कि यहां बिजली ही नहीं है. जो उनके (जेपी) चेले-चपाटी हैं, वो आज जिन घरों में रहते हैं वहां सैकड़ों लाइट जलती है. एसी में रह रहे हैं. हालांकि खुशी है कि कल (मंगलवार) जब हमने यह बात मीडिया के माध्यम से उठाई तो सरकार डर से ही सही बिजली अब वहां बहाल कर दी गई है. यह दिखाता है कि अगर आप अपने हक की आवाज को उठाएंगे तो सरकार को मानना ही पड़ेगा.
लोगों को लालू-नीतीश और मोदी से चाहिए छुटकारा
एक सवाल के जवाब में पीके ने कहा कि, हम तो भाषण देते नहीं हैं. लोगों से पूछते हैं कि भाई क्या चाहिए? लोगों ने कहा लालू-नीतीश-मोदी से छुटकारा चाहिए. बिहार में जनता का राज चाहिए. बिहार में बच्चों के लिए शिक्षा और रोजगार चाहिए. लोगों ने आज संकल्प लिया है कि जाति-धर्म, नाली-गली, हिंदू-मुसलमान, मंदिर-मस्जिद और पांच किलो अनाज से ऊपर उठकर अपने बच्चों के लिए वोट देंगे, ताकि बिहार से पलायन बंद हो.
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें