कुंदन कुमार, पटना. Prashant Kishor: एक तरफ जहां बीपीएससी आज प्रारंभिक परीक्षा के दौरान रद्द किए गए केंद्र पर परीक्षा ले रही है, तो वहीं दूसरी तरफ आज तीसरे दिन भी जनसुराज पार्टी के संरक्षक प्रशांत किशोर गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के नीचे लगातार आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं. सुबह की शुरुआत रघुपति राघव राजा राम गाने के साथ हुआ. प्रशांत किशोर अपने समर्थकों के साथ लगातार आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं.
आमरण अनशन का आज तीसरा दिन
प्रशांत किशोर अभ्यर्थियों के मांग के समर्थन में आज तीसरे दिन भी आमरण अनशन पर हैं. कल देर रात डॉक्टर ने उनके स्वास्थ्य जांच की थी. डॉक्टर ने कहा कि, अभी भी प्रशांत किशोर का पल्स रेट या ब्लड प्रेशर नहीं बढ़ा हुआ है, सिर्फ थोड़ी सर्दी की शिकायत है. प्रशांत किशोर अभी भी शारीरिक रूप से पूरी तरह से फिट है. प्रशांत किशोर आमरण अनशन पर बैठकर री-एग्जाम की मांग कर रहे थे. वहीं, अब प्रशांत किशोर यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सिर्फ बच्चों से मिल लें उन्हें बता दे की री-एग्जाम हमने क्यों नहीं करवाया? यही हमारी मांग है.
फिलहाल प्रशांत किशोर के आमरण अनशन स्थल पर रघुपति राजाराम के गाने बज रहे हैं और अपने समर्थकों के साथ वह गांधी मैदान के गांधी मूर्ति के नीचे बैठे हुए हैं.
ऐसा कोई कानून नहीं जो हमें जेल में रखे- पीके
अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश पर भी निशाना साधा है. प्रशांत ने कहा कि, आप गिरफ्तार करना चाहते हो कर लो, लेकिन आपके पास कोई ऐसा कानून नहीं है कि हमें जेल में रख लो, मैं वापस आकर बैठ जाऊंगा. जनताबल से बड़ा बल दुनिया में कोई नहीं है. जिस गांधी मैदान में आने के लिए एफआईआर हुआ था, उसी गांधी मैदान में मैं तीन दिन से बैठा हूं. हमारी सरकार है, हमारी बात कैसे नहीं सुनेगी. अगर नहीं सुनेगी तो सुनाने का उपाय किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- हंगामे के बीच अब से थोड़ी देर में शुरू होगी BPSC की रद्द हुई परीक्षा, इन अभ्यर्थियों को नहीं मिलेगी एंट्री
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें