Prashant Kishor Security: ‘बिहार बदलाव यात्रा’ पर निकले जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर (पीके) ने अपनी सुरक्षा को लेकर बड़ा बयान दिया है। आज शुक्रवार (29 अगस्त) को समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि, उन्हें पश्चिम बंगाल समेत दो राज्य सरकारों से जेड प्लस सिक्योरिटी दी गई है, लेकिन वे इसका इस्तेमाल नहीं करते।
‘सरकारी पद नहीं, तो सरकारी सुरक्षा भी नहीं’
पीके ने साफ शब्दों में कहा कि, जो व्यक्ति किसी सरकारी पद पर नहीं है, उसे सरकारी सुरक्षा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा, जैसे बिहार के हर आम युवा की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है, वैसे ही मेरी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी सरकार की है।
…तो सरकार होगी जिम्मेदार- पीके
प्रशांत किशोर ने अपनी सभाओं में उमड़ने वाली भीड़ का जिक्र करते हुए कहा कि, यहां हजारों लोग आते हैं, जिससे सड़क जाम हो जाता है। इसे संभालना प्रशासन और सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने चेतावनी दी कि, अगर मेरे साथ कोई अप्रिय घटना होती है, तो इसके लिए सरकार ही जिम्मेदार होगी।
उन्होंने कहा कि, उनकी ‘बिहार बदलाव यात्रा’ को जनता का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है और यही यात्रा आगे राज्य की राजनीति की दिशा तय करेगी।
पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी पर प्रतिक्रिया
वहीं, राहुल गांधी के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी पर भी प्रशांत किशोर ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि, राजनीतिक विरोध करना और व्यक्तिगत हमला करना, दोनों अलग बातें हैं। हम भी अपनी सभाओं में प्रधानमंत्री का विरोध करते हैं, लेकिन उनकी माताजी को गाली देना कहीं से भी उचित नहीं है। जिसने यह टिप्पणी की, उसे गिरफ्तार कर कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही जिन नेताओं के मंच से यह सब हुआ, उन्हें भी माफी मांगनी चाहिए।
ये भी पढ़ें- एशिया कप हॉकी: राजगीर में गूंजा ‘भारत-माता की जय’, चीन पर भारत की रोमांचक जीत, CM नीतीश भी बने गवाह
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें