कुमार उत्तम/मुजफ्फरपुर। विधानसभा चुनावों के अंतिम चरण में आज जन सुराज के प्रमुख रणनीतिकार प्रशांत किशोर मुजफ्फरपुर के मीनापुर प्रखंड में अपने पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में जनसंपर्क कर रहे हैं। उन्होंने मीनापुर, कांटी, पारू और बरूराज विधानसभा क्षेत्रों में भव्य रोड शो आयोजित किया और स्थानीय जनता से जन सुराज के प्रत्याशियों के लिए समर्थन मांगा।

जेसीबी से की गई पुष्प वर्षा

प्रशांत किशोर का काफिला बोचहां विधानसभा क्षेत्र के मेडिकल फ्लाइओवर से शुरू होकर मीनापुर के झपहा, गंज बाजार और हरपुर चौक होते हुए कांटी बाजार तक गया। कांटी से आगे बरूराज विधानसभा के रसूलपुर होते हुए पारू के सरैया बाजार तक रोड शो का सिलसिला जारी रहा। इस दौरान जनता ने उनके आगमन पर ढोल-नगाड़ों और फूल-मालाओं से स्वागत किया। जन सुराज कार्यकर्ताओं ने काफिले पर जेसीबी से पुष्पवर्षा भी की।

मोदी और नीतीश पर कसा तंज

रोड शो के दौरान प्रशांत किशोर ने स्थानीय जनता से संवाद करते हुए केंद्र और राज्य सरकार पर कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मोदी जी वोट मुजफ्फरपुर के लोगों से लेकर फैक्ट्री गुजरात में लगाते हैं। हमारे बच्चे अभी छठ पर्व में बहुत मुश्किल से घर लौटे हैं। यदि आपने उनके लिए वोट नहीं दिया तो वे फिर से पीठ पर बोरा रखकर काम करने के लिए मजबूर होंगे और आने वाले पांच साल तक यह स्थिति नहीं बदलेगी।

राज्य सरकार ने जनता को लूटा

प्रशांत किशोर ने नीतीश सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पिछले पांच वर्षों में राज्य सरकार ने जनता को लूटा है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को अब 10-10 हजार रुपये दिए जा रहे हैं, लेकिन यह सब चुनावी समय की कोशिश है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि इस बार वोट नाली-गली, धर्म या जाति के लिए नहीं, बल्कि अपने बच्चों की बेहतर शिक्षा और रोजगार सुनिश्चित करने के लिए दें।

जगह-जगह हुआ स्वागत

इस मौके पर जन सुराज के स्थानीय उम्मीदवार भी मौजूद थे। मीनापुर से तेज नारायण सहनी, कांटी से सुदर्शन मिश्रा, बरूराज से हरिलाल खड़िया और पारू से रंजना कुमारी ने रोड शो में जनता का अभिवादन किया। उम्मीदवारों और प्रशांत किशोर के काफिले का स्वागत जगह-जगह पर लोगों ने फूल-मालाओं और ढोल-नगाड़ों से किया।

समझदारी से मतदान करना जरूरी है

प्रशांत किशोर का कहना था कि बिहार में बदलाव लाने के लिए जनता के पास अब एक विकल्प है और इस चुनाव में समझदारी से मतदान करना जरूरी है। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह चुनाव केवल राजनीतिक नहीं, बल्कि सामाजिक और आर्थिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है।

जन सुराज की सरकार बनाने में करें मदद

रोड शो के दौरान भारी भीड़ और उत्साही जनसमर्थन ने जन सुराज के उम्मीदवारों में उत्साह बढ़ा दिया। प्रशांत किशोर ने लोगों से उम्मीद जताई कि उनकी पार्टी की नीतियाँ और जनसंपर्क जनता तक सीधे पहुंचेंगे और आने वाले चुनाव में जन सुराज की सरकार बनाने में मदद करेंगे।