Prashant Kishor Jan Suraaj Party: चुनाव रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर ने 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन अपनी पार्टी ‘जन सुराज’ को लॉन्च कर दिया। पीके ने चंपारण से बिहार में 3000 किलोमीटर से अधिक लंबी ‘पदयात्रा’ शुरू करने के ठीक दो साल बाद पार्टी का गठन किया है। बुधवार को पटना के वेटरनरी कॉलेज मैदान में हुए कार्यक्रम में किशोर ने यह घोषणा की। उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी का नाम जन सुराज ही होगा। अपनी पार्टी के द्वारा उन्हें बिहार में राजनीतिक परिदृश्य में तूफान आने की उम्मीद है। उन्होंने मनोज भारती को कार्यकारी का अध्यक्ष बनाया है।  प्रशांत किशोर ने पार्टी के गठन के मौके पर बिहार की जनता से कई बड़े वादे भी किए। इस दौरान उनके निशाने पर लालू यादव, नीतीश कुमार और बीजेपी भी रही।

पत्नी करती थी मना फिर भी बनाता था संबंध, कोर्ट में देखा तो जज के सामने कहने लगा ‘दीदी’… पढ़े ये अनोखी कहानी वाली खबर

पार्टी की शुरुआत पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव, राजनयिक से नेता बने पवन वर्मा और पूर्व सांसद मोनाजिर हसन समेत कई प्रसिद्ध हस्तियों की उपस्थिति में की गई।

मां-भक्षी बेटा: मां का कत्ल कर निकाला दिल-दिमाग और किडनी, नमक-मिर्च लगाकर खा गया, पढ़िए दिल दहला देने वाली खौफनाक कहानी

उन्होंने पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में बुधवार को भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत दिन से जन सुराज अभियान चल रहा है, पिछले दो ढाई सालों से चल रहा है। अब लोग पूछ रहे हैं कि हम पार्टी कब बनाएंगे। आप यहां पार्टी बनाने के लिए जुटे हैं। भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहिए। आज चुनाव आयोग ने आधिकारिक तौर पर जन सुराज को जन सुराज पार्टी के तौर में स्वीकार कर लिया गया है।

हरियाणा चुनाव में वीरेंद्र सहवाग की एंट्री, जानें किस पार्टी के लिए मांगे वोट और क्या कहा?- Virender Sehwag 

पीके ने अपने समर्थकों से पूछा गया कि नाम ठीक है, चुनाव आयोग के कहने से नहीं होगा। आप लोग मना करेंगे तो चुनाव आयोग के पास फिर से आवेदन होगा। जन सुराज पार्टी नाम ठीक है, सबने अप्रूव कर दिया। पीके ने दावा किया कि यहां 5 हजार से ज्यादा नेता आए हैं।

Israel-Iran War: ‘ईरान को अब ऊपर वाला भी नहीं बचा सकता, कीमत चुकाने तैयार हो…’, ईरान के अटैक बाद इजरायली पीएम नेतन्याहू ने दी चेतावनी

बिहार की जनता से कई बड़े वादे 

– पीके ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा, वोट जिसको देना है दो, लेकिन जनसुराज का मंत्र सोचकर वोट करोगे तो तुम्हारे बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा. उन्होंने कहा, कुछ हो न हो आपके बच्चों के लिये बेहतर शिक्षा, रोजगार होने चाहिए. 
– पीके ने वादा किया कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो बिहार में सबसे अच्छी शिक्षा व्यवस्था की जाएगी. 
– उन्होंने वादा किया कि सबसे पहले शराबबंदी हटाएंगे. इससे जो पैसा आएगा, उसे शिक्षा के क्षेत्र में लगाया जाएगा.
– प्रशांत किशोर ने कहा, विशेष राज्य का दर्जा नहीं चाहिए. दिल्ली की मेहरबानी नहीं चाहिए. अपना रास्ता हम लोग खुद बनाएंगे. यहां बहुत हुनर है. बिहार के लोग दिल्ली की मदद करेंगे.
– प्रशांत किशोर ने कहा, 4 लाख 61 हजार करोड़ रुपए बिहार के लोगों ने बैंक में जमा किया. लेकिन बिहार के लोगों को 1 लाख 61 हजार करोड़ रुपया लोन मिला. बाकी के 3 लाख करोड़ रुपया गुजरात, तमिलनाडु में निवेश हुआ. इसे रोकने की जरुरत है. बिहार का पैसा बिहार के लोगों को व्यापार करने के लिए मिले.
– प्रशांत किशोर ने वादा किया कि 60 साल से ऊपर के लोगों को 2-2 हजार रुपये हर महीने पेंशन दी जाएगी.

– प्रशांत किशोर ने कहा, बिहार के लोगों ने बच्चों की बेहतर शिक्षा, रोजगार के लिए वोट नहीं किया इसलिए आपके बच्चे लालू नीतीश बीजेपी राज में पढ़ने, नौकरी के लिए दूसरे राज्यों में जाते हैं. 
– जन सुराज स्थापना अधिवेशन में मधुबनी के रहने वाले मनोज भारती को पार्टी का कार्यवाहक अध्यक्ष चुना गया है. मनोज नेतरहाट से पढ़े हैं. उन्होंने IIT कानपुर से भी पढ़ाई की और IIT दिल्ली से M.Tech किया. 

अनोखा फैसलाः साली ने जीजा पर लगाया रेप का आरोप, कोर्ट में आरोपी ने दिखाया WhatsApp Chat तो जज बोले- तुम्हें बाइज्जत बरी किया जाता है, ऐसा क्या था व्हाट्सऐप चैट में?

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H