अविनाश श्रीवास्तव/ रोहतास। जिले के काराकाट विधानसभा क्षेत्र के गोररी में आयोजित बिहार बदलाव सभा में जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने अपनी भविष्य की राजनीतिक योजना को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि अभी तक यह आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है कि वे कहां से चुनाव लड़ेंगे, लेकिन यदि चुनाव लड़ना होगा तो दो जगह उनके विकल्प होंगे पहला उनका पैतृक गांव करगहर और दूसरा राघोपुर। उन्होंने साफ कहा कि करगहर उनकी जन्मभूमि है, ऐसे में वहां से चुनाव लड़ने की संभावना अधिक है, लेकिन अंतिम निर्णय पार्टी के स्तर पर होगा।
समस्याओं से मुंह मोड़ते रहे हैं
सभा के दौरान प्रशांत किशोर ने अपने अंदाज में राजद और भाजपा दोनों दलों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि ये दोनों ही दल सत्ता में बने रहने के लिए जनता की समस्याओं से मुंह मोड़ते रहे हैं और बिहार को विकास की बजाय जातीय और राजनीतिक समीकरणों में उलझा दिया है। प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है और यही बदलाव लाने के लिए जन सुराज अभियान चलाया जा रहा है।
तालियों और नारों से गूंज उठा
गोररी की यह सभा पूरी तरह से भीड़भाड़ वाली और जोश से भरी रही। सभा स्थल पर हजारों की भीड़ जुटी। खास बात यह रही कि प्रशांत किशोर के मंच पर पहुंचते ही उनके समर्थकों ने जेसीबी मशीन से पुष्प वर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया। यह नजारा देख पूरा सभा स्थल तालियों और नारों से गूंज उठा।
अब यह तय करना होगा
प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के लोगों को अब यह तय करना होगा कि वे विकास चाहते हैं या फिर पुराने ढर्रे की राजनीति। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे बिहार के भविष्य को संवारने के लिए आगे आएं। इस सभा से साफ संकेत मिल रहा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रशांत किशोर करगहर से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं, हालांकि अभी इस पर अंतिम मुहर लगनी बाकी है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें