मोहम्मद करीमुल्लाह / मधुबनी। बिहार बदलाव यात्रा के तहत मधुबनी पहुंचे जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (PK) ने एमवाईएन हाई स्कूल मैदान में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया। अपने भाषण में उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर तीखा हमला बोलते हुए बिहार की बदहाली के लिए इन्हीं दोनों नेताओं को जिम्मेदार ठहराया। प्रशांत किशोर ने कहा मोदी जी बिहार से वोट लेकर गुजरात और महाराष्ट्र में फैक्ट्री लगवा रहे हैं, जबकि बिहार के बच्चे उन्हीं फैक्ट्रियों में मजदूरी कर रहे हैं। दूसरी ओर लालू यादव अपने 9वीं फेल बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं।
PK ने कहा कि जनता ने मंदिर के नाम पर वोट दिया, मंदिर बन गया। जाति के नाम पर वोट दिया, जाति गणना भी हो गई। अब समय है कि बिहार के लोग अपने बच्चों के भविष्य के नाम पर वोट करें। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता को अब बदलने का वक्त आ गया है।
जनसभा में प्रशांत किशोर ने मधुबनी की जनता से तीन बड़े वादे किए:
- दिसंबर 2025 से 60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों को 2000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी।
- जब तक सरकारी स्कूलों में सुधार नहीं होता सरकार 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की निजी स्कूल की फीस भरेगी, जिससे गरीब बच्चे भी अंग्रेजी माध्यम में पढ़ सकें।
- बिहार के 50 लाख युवाओं को राज्य में ही 10-12 हजार रुपये की रोजगार की गारंटी दी जाएगी ताकि उन्हें पलायन न करना पड़े।
बिहार की बदहाली की आखिरी दिवाली और छठ होगी
उन्होंने आगे कहा कि इस साल बिहार की बदहाली की आखिरी दिवाली और छठ होगी। उसके बाद बिहार का युवा अपना घर छोड़ने को मजबूर नहीं होगा। PK ने मधुबनी की जनता से आग्रह किया कि वे सिर्फ नारे और जाति पर वोट न दें, बल्कि अपने बच्चों की शिक्षा और भविष्य को ध्यान में रखकर सोचें। प्रशांत किशोर की यह सभा न सिर्फ भीड़ के लिहाज से बड़ी रही, बल्कि उनके वादों और हमलों ने स्थानीय राजनीति में भी एक नई हलचल पैदा कर दी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें