Prashant Kishor Prediction: लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024) और पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को लेकर राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Political strategist Prashant Kishore) ने बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत किशोर ने एक इंटरव्यू में दावा किया कि पीएम मोदी एक बार फिर से पीएम बनेंगे। वहीं Prashant Kishor ने कहा कि उनकी भविष्यवाणी अगर सच नहीं हुई तो वो अपने चेहरे पर ‘गोबर’ (gobar) पुतवाएंगे। प्रशांत ने ने भी दावा किया की बीजेपी को इस बार 2019 के चुनाव की तुलना में अधिक सीटें मिलेंगी।

CM केजरीवाल पर हमले की साजिश रच रहा PMO, आप का आरोप- किसी भी हद तक जा सकते हैं PM मोदी

प्रशांत किशोर ने बरखा दत्त (Barkha Dutt) के शो ‘इनसाइड आउट’ (Inside Out) में कई और खुलासे किए। शो में प्रशांत से, जब जब उनसे पूछा गया कि क्या पीएम मोदी (PM Modi) फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे? इस पर उन्होंने दावे के साथ कहा कि मैं अभी ही भविष्यवाणी करता हूं कि पीएम मोदी लगातार तीसरी बार पीएम बनने जा रहे हैं।

India Election 2024 5th Phase Voting: लोकतंत्र के रंग Bollywood Stars के संग, मतदान करने के लिए मुंबई के पोलिंग बूथों पर बॉलीवुड स्टार्स की लगी कतार

बीजेपी को पिछली बार 303 सीटें मिली थीं। इस बार उन्हें कितनी सीट मिलेगी? इस सवाल के जवाब में प्रशांत किशोर ने कहा कि भाजपा का प्रदर्शन पिछले चुनाव से बेहतर होगा और पार्टी 303 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगी।

Lok Sabha Election 5th Phase Voting: सुबह 11 बजे तक 23.66% मतदान, सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में पड़े वोट तो सबसे कम….? जानें सभी राज्यों का हाल

राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत ने कहा कि पीएम मोदी 2019 की अपेक्षा इस बार बहुत ज्यादा मजबूती के साथ वापस लौट रहे हैं। इस बार भी विरोधी पार्टियों के सारे रणनीति फेल होने वाले हैं। मेरी भविष्यवाणी अगर सच नहीं हुई तो मैं चेहरे पर गोबर पुतवाने के लिए भी तैयार रहूंगा।

Swati Maliwal मामले में प्रिंटर-लैपटॉप लेकर CM आवास पहुंची दिल्ली पुलिस, CM केजरीवाल 15 मिनट में अपना प्रदर्शन खत्म कर भागे-भागे पहुंचे घर

अमेठी में केएल शर्मा को उतारना सही या गलत?
इस सवाल के जवाब में प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं ये नहीं कहूंगा कि प्रियंका गांधी को ही खड़ा होना चाहिए था या राहुल गांधी को ही होना चाहिए था। मेरा कहना ये है कि बस इस स्टेटस को बदलना चाहिए. जिस पर भी भरोसा हो उसको उम्मीदवार बना दो।

क्या हारेंगे जगन मोहन रेड्डी?

जब प्रशांत किशोर से पूछा गया कि आपने एक दावा किया है कि इस बार आंध्र प्रदेश में जगन मोहन रेड्डी चुनाव हारेंगे, ये कितना सही है। इस पर उन्होंने कहा कि 4 तारीख को रिजल्ट आएगा। अगर रिजल्ट में जगन मोहन रेड्डी की पार्टी को 151 से ज्यादा सीट आ जाए तो प्रशांत किशोर के मुंह पर गोबर पड़ जाए। अगर मैं जो कह रहा हूं वो सही हो गया तो… वैसे जगन मोहन रेड्डी के मुंह पर गोबर पड़ेगा।

चाची के इश्क में दीवाना था भतीजा, काम से बाहर गया तो चाची दूसरे नाबालिग के साथ मनाने लगी रंगरलियां, लौटा तो फिर चला खूनी खेल का खौफनाक मंजर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H