जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर का कल रविवार की रात से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वे कंबल देने को लेकर छात्रों के साथ बहस करते हुए नजर आ रहे है. वीडियो सामने आने के बाद से विपक्षी पार्टी के नेता उनपर लगातार हमलावर है और उनपर कंबल देने के बहाने छात्रों पर धौंस दिखाने का आरोप लगा रहे हैं.
प्रशांत किशोर ने दी सफाई
बीपीएससी छात्रों के साथ लग रहे बदसलूकी के आरोपों पर प्रशांत किशोर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि, “मैंने आपको बता दिया कि वह वीडियो मैंने देखा नहीं. एक वीडियो का कटिंग चल रहा है. बच्चों ने रात 2.30 बजे कहा कि कंबल की ज़रूरत है. ठंड में बच्चों की मदद करने मैं वहां गया, वहां दो लोग बच्चों को सता रहे थे उन्हीं से जब बातचीत हुई. उसका वीडियो वायरल हो रहा है, जबकि बातचीत तो वहीं दो मिनट में खत्म हो गई थी.”
पप्पू यादव ने बोला था हमला
दरअसल पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने एक्स पर प्रशांत किशोर का वायरल हो रहा वीडियो शेयर करते हुए लिखा था कि, “प्रशांत किशोर खुद नया नेता बने हैं और छात्रों को धमका रहे हैं, अपनी औकात का धौंस दिखा रहे हैं. आज जब ढेले भर की चुनावी औकात नहीं है तो अहंकार टपक रहा है, छात्रों के सामने बड़ी-बड़ी सरकार उड़ गई, आप क्या चीज हैं. छात्र पुलिस से पिट रहे थे आप पीठ दिखा भाग गए, सवाल पूछने पर गाली.”
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें