कुंदन कुमार/ पटना। बिहार चुनाव में मतदान के पहले से चर्चा में रहे जन सुराज के संस्थापक और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को लेकर एक बार फिर बिहार में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। प्रशांत किशोर चुनाव शुरू होने से पहले ही अपने बयानों में जनता दल यूनाइटेड को 25 से कम सीटों का मिलने का दावा करते रहे हैं लेकिन रिजल्ट आने के बाद जहां जेडीयू को 85 सीटें मिली वहीं बीजेपी को 89 सीटें मिली है।
विपक्षी दलों को चित कर दिया
पूरे बिहार में इस बार एनडीए ने इतनी ज्यादा सीटें लाकर विपक्षी दलों को चित कर दिया। वहीं पीके के द्वारा मीडिया में बार बार जेडीयू को 25 से कम सीटें मिलने पर प्रशांत किशोर द्वारा राजनीति से संन्यास लेने की बात अब बिहार में होने लगी है।
प्रशांत किशोर ने संन्यास लिया
प्रशांत किशोर के राजनीति संन्यास को लेकर आज पटना में पोस्टर लगाए गए हैं।शहर की सड़कों पर लगे पोस्टर में लिखा गया कि प्रशांत किशोर ने राजनीतिक संन्यास ले लिया है। नारी शक्ति के द्वारा लगाया गया पोस्टर में लिखा कि जद यू पार्टी को 25 सीट से ज्यादा होने के कारण प्रशांत किशोर ने संन्यास लिया है।
किसके पास कितनी सीटें
बिहार में कुल सीट 243 सीटें है इस बार NDA को 202 सीटें जिसमें BJP 89, JDU 85, LJP (R) 19, HAMS 5, राष्ट्रीय लोक मोर्चा 4 सीटें मिली है। वहीं महा गठबंधन की बात करें तो 36 सीटें इस बार और अन्य को 6 सीटें मिली है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

