सोहराब आलम/ मोतिहारी पूर्वी चम्पारण। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की ओर से लगातार जागरूकता अभियान चलाने के बावजूद वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आधुनिक और हाईटेक ट्रेन को निशाना बनाने का सिलसिला एक बार फिर सामने आया है। मंगलवार की देर शाम मोतिहारी कोर्ट स्टेशन के पास अज्ञात उपद्रवियों ने वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी कर दी।

गार्ड बोगी का शीशा चकनाचूर

जानकारी के अनुसार, ट्रेन संख्या 26501 वंदे भारत एक्सप्रेस पाटलिपुत्र से बापूधाम मोतिहारी जा रही थी। इसी दौरान मोतिहारी कोर्ट स्टेशन के किलोमीटर संख्या 164/22-24 के बीच पत्थरबाजी की घटना हुई, जिसमें गार्ड बोगी सी-7 (NR-241553) के दाहिने तरफ लगे गेट का शीशा टूट गया। गनीमत रही कि गार्ड या यात्रियों को किसी तरह की चोट नहीं आई।

RPF ने दर्ज किया केस

घटना के बाद रेलवे सुरक्षा बल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रेलवे एक्ट के तहत अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ कांड संख्या 864/25 दर्ज किया है। मामले की जांच सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार को सौंपी गई है। RPF अधिकारियों का कहना है कि दोषियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

लगातार हो रही हैं घटनाएं

वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई बार यह ट्रेन उपद्रवियों का निशाना बन चुकी है।

27 जून: महवल और मोतीपुर स्टेशन के बीच

29 जून: महवल और कपरपुरा स्टेशन के बीच

09 जुलाई: सेमरा स्टेशन के समीप

13 जुलाई: महवल स्टेशन के पास

21 जुलाई: सेमरा–सुगौली स्टेशन के बीच

03 अगस्त: चकिया आउटर सिग्नल के समीप

01 सितंबर: मोतिहारी कोर्ट स्टेशन के पास

लगातार हो रही इन घटनाओं ने न सिर्फ रेलवे प्रशासन बल्कि यात्रियों की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

सुरक्षा को लेकर बढ़ी चिंता

वंदे भारत एक्सप्रेस को देश की सबसे सुरक्षित और आधुनिक ट्रेन माना जाता है, लेकिन बार-बार की पत्थरबाजी की घटनाएं इसकी छवि को नुकसान पहुंचा रही हैं। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे को अब और सख्त कदम उठाने की जरूरत है।