Prashant Kishor On Bihar Alcohol Ban: अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar assembly election) में राजनीति विशलेषक प्रशांत किशोर भी अपनी किस्मत अजमाएंगे। उनका संगठन जन सुराज (Jan Suraj) एक राजनीतिक पार्टी के तौर पर चुनाव में एंट्री करेगा। प्रशांत इसके लिए सियासी बिसात बिछाने में लगे हुए हैं। चुनाव में नीतीश कुमार समेत अन्य पार्टियों के लिए मुसीबत खड़ी करने PK का नया चुनावी फंडा अपनाया है। प्रशांत किशोर ने कहा कि मेरी सरकार बनी तो एक घंटे के भीतर बिहार से शराबबंदी (liquor ban in bihar) को खत्म कर दूंगा। इस दौरान उन्होंने महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) जी का जिक्र कर नया दावा भी ठोक दिया।
राजनीतिक रणनीतिकार और जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा है कि शराबबंदी से किसी भी राज्य को कोई फायदा नहीं हुआ है। बिहार में शराबबंदी की वजह से हर साल 20 हजार करोड़ का नुकसान हो रहा है, क्योंकि ये पैसा शराब माफियाओं को भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों की जेब में जा रहा है। पीके के तौर पर जाने जाने वाले प्रशांत ने कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है तो वह एक घंटे के भीतर शराबबंदी को हमेशा के लिए खत्म कर देंगे।
प्रशांत किशोर ने कहा कि शराबबंदी से कभी किसी देश, राज्य का मानव सभ्यता का विकास हुआ हो, इसका कोई प्रमाण नहीं है। अलग-अलग समय कालखंड में सरकारों में शराबबंदी के प्रयास किए। यहां तक कि अमेरिका में भी शराबबंदी की गई। इस बात के सबूत हैं कि शराबबंदी से कोई फायदा नहीं है, बल्कि इससे नुकसान है।
दिखाइए कहां गांधी जी ने शराबबंदी की बात की
प्रशांत किशोर ने आगे कहा, “नीतीश कुमार और उनके चेले-चपाटे बताते हैं कि महात्मा गांधी ने शराबबंदी की बात की थी। मैं उन लोगों से कह रहा हूं कि गांधी जी ने अगर कहीं कहा है कि सरकार को कानून बनाकर शराबबंदी लागू करना चाहिए। यह वाक्य मुझे दिखाइए, यह उनके शब्द सुनाइए. फिर मैं बिल्कुल नीतीश कुमार के चरण छूकर माफी मांगने को तैयार हूं। गांधी जी ने आज तक कहीं जीवन में ये नहीं कहा कि सरकार को कानून बनाकर शराबबंदी लागू करना चाहिए।
गांधी जी बातों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया
जनसुराज के मुखिया ने कहा कि गांधी जी ने शराबबंदी को एक सोशल एफर्ट के तौर पर देखा कि समाज को जगाइए और बताइए कि इससे क्या खामियां हैं। ये तो ऐसे हुआ कि गांधी जी ने तो ये भी कहा था कि शाकाहारी होने के बड़े फायदे हैं। इसका मतलब ये थोड़े हुआ कि सरकार कल नियम बना दे कि जो भी मांसाहारी है, उसको जेल में डाला जाएगा। गांधी जी की बातों को लोगों ने तोड़-मरोड़कर पेश किया है। उन्होंने दावा किया कि बिहार में अब माफिया के जरिए शराब की होम डिलीवरी हो रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें