Prashant Kishore News: बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है. पहली बार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाने उतरे प्रशांत किशोर पार्टी के प्रचार-प्रसार में जी जान से लगे हुए हैं. इन दिनों वह अपने ‘बिहार बदलाव यात्रा’ पर हैं, जिसके तहत आज गुरुवार 10 जुलाई को वह रोहतास जिले के नटवार पहुंचे. यहां उन्होंने ‘बिहार बदलाव यात्रा’ को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है.

‘रिमोट से कांग्रेस को कंट्रोल करते हैं लालू’

प्रशांत किशोर ने कहा कि, बिहार में कांग्रेस पार्टी को लालू प्रसाद यादव तथा राष्ट्रीय जनता दल चला रहे हैं. क्योंकि बिहार में कांग्रेस लालू यादव की पिछलग्गू पार्टी है. कांग्रेस के मंच पर कौन नेता रहेंगे और कौन नेता को चढ़ने नहीं दिया जाएगा? यह राजद के लोग तय करते हैं. पीके ने कहा कि, बिहार में कांग्रेस पार्टी को लालू प्रसाद अपने रिमोट कंट्रोल से चलाते हैं. क्योंकि बिहार में पिछले 35 सालों से कांग्रेस का कोई अस्तित्व नहीं रहा.

SC के आदेश का किया स्वागत

वहीं, मतदाता सूची पुनरीक्षण में राशन कार्ड और आधार कार्ड को मान्यता देने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश का स्वागत करते हुए पीके ने कहा कि, हमलोग यही मांग कर रहे थे, अब सुप्रीम कोर्ट ने भी इस पर अपनी मुहर लगा दी है. उन्होंने कहा कि, चुनाव आयोग बिहार से बाहर रहनेवाले को मतदान से वंचित करने की साजिश कर रही थी.

ये भी पढ़ें- मतदाता पुनरीक्षण के दौरान EC की बड़ी लापरवाही आई सामने, महिला के वोटर ID पर छाप दी मुख्यमंत्री नीतीश की तस्वीर