कुंदन कुमार, पटना. Prashant Kishor on Hunger Strike: बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा फिर से करवाने की मांग को लेकर एक बार फिर आज गुरुवार को जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के नीचे छात्रों के साथ भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. इस बार प्रशांत किशोर अपनी लड़ाई को आर-पार करने के मूड में हैं. चार जनवरी को बीपीएससी ने बापू परीक्षा केंद्र पर, जो परीक्षा रद्द किया था. उसको करवाने की तैयारी में हैं. तो वहीं, आज से प्रशांत किशोर फिर धरना पर बैठ गए हैं.
छात्रों को री-एग्जाम से कम कुछ मंजूर नहीं
परीक्षा से पहले फिर से एक बार प्रशांत किशोर की एंट्री इस आंदोलन में हुई है. इस बार भी बड़ी संख्या में फिर से छात्र गांधी मैदान में जमा हुए थे, अचानक प्रशांत किशोर वहां पर पहुंचते हैं और गांधी मूर्ति के नीचे सीधे धरना पर बैठ जाते हैं. छात्रों की मांग है कि री-एग्जाम से कम उन्हें कोई मंजूर नहीं कुछ मंजूर नहीं है. इसी मांग को लेकर आज प्रशांत किशोर फिर से छात्र के साथ पटना के गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के नीचे धरना पर बैठ गए हैं.
बीपीएससी पर सियासत
आपको बता दे की बीपीएससी ने पहले ही साफ कर दिया है कि कहीं भी प्रश्न पत्र लीक नहीं हुआ है एक परीक्षा केंद्र पर गड़बड़ी हुई थी वहां का परीक्षा रद्द कर फिर से परीक्षा 4 जनवरी को हम लेंगे इसी बीच लगातार इसको ले कर बिहार में विभिन्न राजनीतिक दल सियासत करते नजर आ रहे हैं . एक तरफ परीक्षी के खिलाफ स्टे लेने के लिए पप्पू यादव सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही है, वहीं, आज प्रशांत किशोर छात्रों के साथ धरना पर बैठ गए.
ये भी पढ़ें- जारी हंगामे के बीच BPSC ने री-एग्जाम के लिए जारी किया 12 हजार अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड, साथ ही दिया ये खास निर्देश
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें