prashant kishor campaign नालंदा। चुनाव रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर राजनीतिक दलों की दुनिया में जन सुराज की एंट्री का ऐलान कर चुके हैं। जन सुराज बिहार की सभी 243 सीटों पर होने वाले बिहार चुनाव में लड़ने जा रही है। पीके का बिहार प्लान एनडीए और महागठबंधन में से किसे और कहां-कहां चोट करेगा ये तो आने वाला वक्त बताएगा,लेकिन इस बार बिहार चुनाव में जन सुराज की एंट्री हो चुकी है अब ये देखना है कि पीके को बिहार की जनता का कितना समर्थन मिलता है। वहीं बिहार बदलाव रैली के बाद अब पीके एक अभियान करने जा रहें है। प्रशांत किशोर इस अभियान के माध्यम से आगे क्या करने वाले ये भी बताएंगे।
राज्यव्यापी हस्ताक्षर अभियान
नालंदा में आज जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, “…मैंने घोषणा की है कि 11 मई से हम तीन महत्वपूर्ण मुद्दों पर राज्यव्यापी हस्ताक्षर अभियान शुरू करेंगे। जन सुराज के कार्यकर्ता तीन मुद्दों को लेकर घर-घर जाएंगे। पहला, जाति आधारित जनगणना के बाद, क्या 94 लाख परिवारों को वादा किए गए 2 लाख रुपये मिले या नहीं। दूसरा, क्या महादलित और दलित परिवारों को 3 डिसमिल जमीन मिली जो उन्हें मिलनी थी? तीसरा, क्या भूमि सर्वेक्षण में भूमि अभिलेखों का डिजिटलीकरण पूरा हुआ या नहीं।
पार्टी किसे देगी टिकट…
राजनेता बने प्रशांत किशोर ने आज चर्चा के दौरान बता दिया कि उनकी पार्टी किस तरह से टिकट बांटेगी। पीके ने कहा कि टिकट या पद का सबसे बड़ा आधार होगा- काबिलियत। जिस समाज की जितनी जनसंख्या होगी उसी के आधार पर उस समाज के काबिल लोगों को चुनाव में टिकट दिया जाएगा। प्रशांत किशोर ने कहा, जन सुराज ने कहा है कि चाहे पार्टी में पद की बात हो या टिकट की, सबसे बड़ा आधार है काबिलियत। काबिलियत के आधार पर ही लोगों को पद या टिकट मिलेगा।
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें