जहानाबाद। जन सुराज पार्टी के संयोजक और चुनाव रणनीतिकार से सामाजिक नेता बने प्रशांत किशोर ने रविवार को जहानाबाद के मारवाड़ी धर्मशाला में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम के दौरान राज्य की राजनीति और नेताओं पर जमकर निशाना साधा। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक शामिल हुए और प्रशांत किशोर को सुनने पहुंचे।

अवैध कब्जा किए हुए

कार्यक्रम में किशोर ने बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल पर बेहद गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि दिलीप जायसवाल पिछले 25 वर्षों से एक मेडिकल कॉलेज की संपत्ति पर अवैध कब्जा किए हुए हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने जायसवाल पर भ्रष्टाचार और हत्या जैसे संगीन आरोपों का भी जिक्र किया। प्रशांत किशोर ने कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, ताकि सच्चाई सामने आ सके। उन्होंने यहां तक कह दिया कि अगर उनके आरोप गलत हैं, तो दिलीप जायसवाल उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं।

चिराग पासवान की बातों से सहमत

इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने लोक जनशक्ति पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि चिराग पासवान का बिहार के विकास में कोई ठोस योगदान नहीं रहा है। हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ा कि कुछ मुद्दों पर वे चिराग पासवान की बातों से सहमत हैं।

खुद हटने वाले नहीं है पीएम

जन संवाद के दौरान जब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत के 75 वर्ष की उम्र के बाद बड़े पदों से हटने की बात पर सवाल किया गया तो प्रशांत किशोर ने कहा कि यह संघ का आंतरिक मामला है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर स्पष्ट कहा कि वे अपनी कुर्सी से खुद हटने वाले नहीं हैं। साथ ही, उन्होंने कहा कि यदि कभी ऐसा हुआ भी तो प्रधानमंत्री वही बनेगा जो संघ की विचारधारा को मानता हो।