कुंदन कुमार/पटना। बिहार विधानसभा में 243 सीटों पर इस बार जन सुराज ने इस बार अपने उम्मीदवार खड़े किए थे लेकिन कुछ सीटों पर पार्टी के उम्मीदवारों ने नामांकन वापस ले लिया और एक सीट पर तो उम्मीदवार ने नामांकन ही नहीं भरा था।उम्मीदवार के नाम वापसी और नामांकन नहीं भरने वाले प्रत्याशी को लेकर जन सुराज ने बीजेपी पर आरोप लगाए है। उसके बाद जन सुराज पार्टी ने लगभग 240 के आसपास सीटों पर प्रत्याशी चुनाव लड़े, जिनमें से कई बड़े नाम शामिल थे लेकिन इन बड़े नाम वाले भी जन सुराज को कोई सफलता नहीं दिल पाए।
अनशन पर बैठेंगे प्रशांत किशोर
चुनाव में हार के बाद पहली बार आज जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा- व्यवस्था परिवर्तन के संकल्प से 3 साल पहले बिहार आया था लेकिन उसमें सफलता नहीं मिली. संकल्प से आए थे उसमें कुछ न कुछ करती है इसलिए जनता का विश्वास नहीं जीत पाए हैं. जो लोग जीत गए हैं उसको बहुत-बहुत बधाई जदयू और भाजपा के लोगों पर काम की जिम्मेदारी दी गई है, उस पर वह काम करें प्रशांत किशोर नेकहा बिहार के लोगों को हम नहीं समझा पाए इसके लिए चंपारण के भितिहरवा आश्रम में 20 नवंबर को 1 दिन के अनसन पर बैठेंगे।
सत्ता परिवर्तन भी नहीं करा पाए
हम व्यवस्था परिवर्तन तो छोड़िए सत्ता परिवर्तन भी नहीं करा पाए। हमारे प्रयास और सोच में जरूर कोई गलती हुई जिससे जनता ने विश्वास नहीं दिखाया। प्रशांत किशोर ने कहा, मैं हार की जिम्मेदारी लेता हूं। प्रशांत किशोर ने हार पर कहा कि पूरी जिम्मेदारी मेरी है। मैं ये जिम्मेदारी 100% अपने ऊपर लेता हूृं कि जिस प्रयास के लिए हम जुड़े थे जिस प्रयास को करना चाहते थे उसपर जनता का विश्वास नहीं जीत पाया।
बिहार नहीं छोड़ेंगे पीके
पीके ने कहा मैं बिहार छोड़ दूंगा तो ये आपका भ्रम है। प्रशांत किशोर और जनसुराज की बिहार सुधारने की जिद के साथ आगे बढ़ेंगे। तीन साल से दोगुनी मेहनत करेंगे। जब तक बिहार सुधारने का संकल्प पूरा न कर लें, पीछे हटने का सवाल ही नहीं है। प्रशांत किशोर ने कहा मैं अपने राजनीति से संन्यास की बात पर कायम है। आपने 1.5 करोड़ महिलाओं को अगले 6 महीने में 2 लाख रुपए स्वरोजगार के लिए देने का वादा किया है। ऐसा नहीं करेंगे तो ये स्पष्ट हो जाएगा कि आपने वोट खरीदने के लिए 10-10 हजार रुपए दिए थे। मैंने बोला था कि नीतीश जी को 25 सीट ही जीतेंगे। महिलाओं को वो 2-2 लाख रुपए दे, मैं राजनीति छोड़ दूंगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

