कुंदन कुमार/पटना: जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर आज पटना के मरीन ड्राइव पहुंचे, जहां उन्होंने अपने समर्थकों के साथ गंगा स्नान किया. आज ही प्रशांत किशोर अनशन का समाप्ति करेंगे. उससे पहले उन्होंने घोषणा किया था कि गंगा स्नान कर अपने समर्थकों के साथ बैठेंगे और उसके बाद आज अनशन  तोड़ेंगे.

अनशन तोड़ने से पहले किया गंगा स्नान

दरअसल, प्रशांत किशोर लगातार 2 हफ्ते से बीपीएससी अभ्यर्थी की मांग को लेकर अनशन पर थे. इस दौरान वो बीमार हो गए और अस्पताल में भी भर्ती हुए. उनके समर्थकों का कहना था कि अभी तक वो अनशन पर है, लेकिन आज उन्होंने अपना अनशन तोड़ा है, उससे पहले गंगा स्नान किया है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: सुपौल में SSB ने मानव तस्करी की कोशिश को किया नाकाम, जानें पूरा मामला